Tap to Read ➤

बालों में हयालूरोनिक एसिड सीरम लगाने के फायदे

इन दिनों हेयर केयर के लिए हयालूरोनिक एसिड काफी ट्रेंड में बना हुआ है।
shilpa singh
फ्रिजी हेयर
 बालों की फ्रिजीनेस को कम करने के लिए हयालूरोनिक एसिड अच्छा माना जाता है।
सिल्की हेयर
 हयालूरोनिक एसिड बालों की नेचुरल नमी को बनाएं रखता है जिससे बालों का हाइड्रेस बढ़ता है और बाल सिल्की और मुलायम रहते है।
डैमेज हेयर
 हयालूरोनिक एसिड क्यूटिकल को सील करता है जिससे डैमेज बाल रिपेयर हो जाते है।
सीरम यूज करने का तरीका
 हयालूरोनिक एसिड सीरम की कुछ बूंदें लें, इसके बाद हल्के गीले बालों में सीरम को अच्छे से लगाएं।
हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करना चाहिए। सिल्की और मुलायम बालों के लिए हयालूरोनिक एसिड एक बेहतर विकल्प है।
कितने समय तक यूज करें एसिड
 बालों में हयालूरोनिक एसिड को लगाने के 10 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। इसके अलावा आप बालों में एसिड को रातभर के लिए भी लगा सकते है।
हयालूरोनिक के नुकसान
हयालूरोनिक एसिड का रोजाना उपयोग करने से बालों को काफी नुकसान हो सकता है। हेयर केयर रूटीन में एसिड का इस्तेमाल रोजाना न करें।