Tap to Read ➤

कोरियन और जापानी स्किन केयर में अंतर

कोरियन ब्यूटी और जापानी ब्यूटी में क्या अंतर है। इंडियन स्किन टोन के लिए क्या बेहतर होगा
shilpa singh
कोरियन और जापानी ब्यूटी में कुछ खास अंतर नहीं है।
जापानी ब्यूटी पुराने तरीकों को मॉडर्न ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। वहीं कोरियन ब्यूटी स्किन को पोषण देने पर जोर देती है।
जापानी ब्यूटी में कम से कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर स्किन पर अच्छा रिजल्ट पाना होता है।
जापानी ब्यूटी में स्किन केयर के 4 स्टेप होते है।
कोरियन स्किन केयर रूटीन के दौरान लाइट से हैवी फॉर्मूलेशन लेयर किया जाता है
कोरियन स्किन केयर रूटीन में 10 स्टेप को फॉलो किया जाता है।
जे ब्यूटी में सॉफ्ट त्वचा के लिए सिंपल स्किन केयर रूटीन पर ध्यान दिया जाता है।
कोरियन स्किन केयर रूटीन ग्लोइंग स्किन पर फोकस है। के ब्यूटी में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पर जोर दिया जाता है।