Tap to Read ➤

जानें मेकअप के लिए क्यों जरूरी है हाइलाइटर

इन दिनों हाइलाइटर के बिना मेकअप अधूरा माना जाता है। मेकअप किट के लिए हाइलाइटर एक जरूरी प्रोडक्ट है।
shilpa singh
हाइलाइटर का इस्तेमाल कर नाक, लिप्स और चीक्स को उभारा जाता है।
फ्रेश और ग्लोइंग लुक के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे पर फ्रेशनेस आती है।
हाइलाइटर का उपयोग करने से स्किन यंग नजर आती है।
हाइलाइट लगाने से चेहरे पर खूबसूरत डायमेंशन देखने को मिलता है। इससे चेहरे के फीचर तराशे हुए लगते है।
ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन के लिए आप फाउंडेशन के साथ एक या दो बूंदें हाइलाइर का यूज करें।
खूबसूरत लुक के लिए आप अपनी स्किन टोन के अनुसार हाइलाइटर का यूज करें।
हाइलाइटर से चेहरे के हाइपॉइंट्स चीकबोन्स, फोरहेड, क्यूपिड बो और चिन को निखारा जा सकता है।