Tap to Read ➤

रेटिनॉल का यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

रेटिनॉल में विटामिन बी3 और रेटिनॉल सी का उपयोग किया जाता है जो कि झुर्रियों और एक्ने को कम करता है।
shilpa singh
रेटिनॉल को विटामिन ए डेरिवेटिव, बीएचए या फिर स्क्रब के साथ मिक्स न करें। इससे स्किन एलर्जी हो सकती है।
स्किन केयर रूटीन के दौरान रेटिनॉल का उपयोग रात के समय करना चाहिए।
रेटिनॉल को आप मॉइश्चराइजर के साथ मिक्स करके यूज कर सकते हैं। इससे स्किन इर्रिटेशन कम हो जाती है।
गीली स्किन पर कभी भी रेटिनॉल का उपयोग नहीं करना चाहिए।
रेटिनॉल स्किन केयर का पावरहाउस होता है। रेटिनॉल को ज्यादा मात्रा में लगाने से स्किन पर चकत्ते और ड्राईनेस हो सकती है।
फेशियल टूल्स में रेटिनॉल को डालकर मसाज ना करें। चेहरे की मसाज हाथों से करें
रेटिनॉल में विटामिन बी3 और रेटिनॉल सी का उपयोग किया जाता है जो कि झुर्रियों और एक्ने को कम करता है।