Tap to Read ➤

अपने डॉगी को कभी भी न खिलाएं ये चीजें, सेहत हो सकती है खराब

अक्सर प्यार प्यार में लोग अपने पालतू जानवरों को कुछ भी खिला देते है जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ता है
shilpa singh
कच्चा मांस और मछली में बैक्टीरिया हो सकते है जिससे फूड पॉइजनिंग हो सकती है।
कॉफी बीन्स में कैफीन पाया जाता है जो कि डॉगी के लिए जहरीला हो सकता है साथ ही डॉगी की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है।
लहसुन में थायोसल्फेट पाया जाता है जो कि प्यारे डॉग के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
चॉकलेट आपके क्यूट कुत्ते के स्वास्थ्य को खराब कर सकता है, इसलिए गलती से भी अपने डॉगी को चॉकलेट न दें।
अंगूर और अंगूर वाली डिश का सेवन करने से डॉगी की किडनी खराब हो सकती है।
सरसों में गैस्ट्रोएंटेराइटिस पाया जाता है जिससे डॉगी के पेट में सूजन हो सकती है।
एवोकाडो भले ही इंसान के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन डॉगी के लिए यह जानलेवा हो सकता है।
चाय पत्ती का सेवन करने से डॉगी को स्किन इंफेक्शन हो सकता है, ऐसे में ध्यान रखें कि आपका प्यारा डॉगी गलती से भी चाय पत्ती का सेवन न करें।
कुत्तों का शरीर मनुष्यों के शरीर से अलग होता है ऐसे में पालतू जानवरों को कुछ भी खिलाने से बचना चाहिए।