For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चॉकलेट डे पर बनाएं चॉकलेट स्‍मूदी

|

Chocolate Smoothie
दोस्‍तों चॉकलेट डे तो वैसे ही चॉकलेटी होता है पर आज के दिन को और भी खास बानने के लिए हम आपको बता रहें हैं एक चॉकलेट रेसीपी। इस चॉकलेट रेसीपी का नाम है चॉकलेट स्‍मूदी, जिसमें बस चॉकलेट की चॉकलेट भरा होता है। अगर आप अपने चाहने वालों को खुश करना चाहते हैं तो उन्‍हें चॉकलेट स्‍मूदी बना कर सरप्राइज़ दें।

सामग्री-

1 कप स्‍ट्रॉबेरी, 1 कप वैनीला फ्लेवर लो फैट दही, 3-4 चम्‍मच चॉकलेट सॉस, आइसक्‍यूब, फेंटी हुई क्रीम सजाने के लिए।

विधी-

सारी सामग्रियों को एक साथ लें और उन्‍हें मिक्‍स ग्राइंडर में ब्‍लेंड कर लें। इस प्रकार ब्‍लेंड करे की उसमें थक्‍के न पडे हुए हों। फिर इस सामग्री को एक शानदार से ग्‍लास में उडेल दें और उपर से इसको क्रीम डाल कर सजा दें। आपकी चॉकलेट स्‍मूदी चॉकलेट डे को स्‍पेश बनाने के लिए तैयार है।

English summary

Chocolate Smoothie Recipe | Chocolate Day | Valentines Day | चॉकलेट स्‍मूदी | चॉकलेट डे | वेलेंटाइन डे

It is chocolates day! Chocolates are loved by everyone and is a the most romantic gift for valentine's day. Smoothies are a refreshing and healthy drink which can be made in minutes.
Story first published: Friday, March 16, 2012, 16:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion