For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों की हर समस्‍या को दूर करे आमला और दही

|

आमले को अक्‍सर हेयर लॉस के लिये इस्‍तमाल किया जाता है। यह बालों को मजबूत करता है तथा उसे मोटा बनाता है। अगर बाल दिखने में रूखे-सूखे लग रहे हैं, तो यह उनमें शाइन और जान भी भरता है। बालों में आमला लगाने से बाल कभी असमय सफेद नहीं होते।

गंजे हो रहे हैं तो अपनाइये ये 20 तरीके गंजे हो रहे हैं तो अपनाइये ये 20 तरीके

आमले में विटामिन सी और कुछ जरुरी पोषण हेाते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं। अगर आपको अपने बालों को खूबसूरत रखना है तो आमला और दही का हेयर मास्‍क लगाना ना भूलें। आइये जानते हैं इस हेयर मास्‍क को कैसे बनाते हैं।

 Amla And Curd Hair Mask

सामग्री-

  • दही- 1/2 कप
  • आमला पावडर- 2 चम्‍मच
  • मेथी पावडर- 1 चम्‍मच
  • कडी पत्‍ते का पेस्‍ट- 1 चम्‍मच

विधि -

  1. एक कटोरे में आधी कप दही और 2 चम्‍मच आमले का पावडर मिलाएं।
  2. फिर उसमें 1 चम्‍मच मेथी पावडर और 1 चम्‍मच कडी पत्‍ती का पेस्‍ट डालें।
  3. इसमें पानी डाल कर पेस्‍ट तैयार करें और गीले बालों पर लगाएं।
  4. इस पेस्‍ट को 20 मिनट तक बालों में रखने के बाद हल्‍के गरम पानी से सिर को धो लें।

English summary

Amla And Curd Hair Mask

Let’s get a glimpse of a fantastic homemade hair mask listed below that would rejuvenate the growth of your hair.
Story first published: Saturday, June 25, 2016, 14:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion