For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाल अगर ग्रे हो रहे हैं तो लगाइये दादी मां दृारा बताया गया ये तेल

|

सफेद बाल केवल बूढे लोंगो पर ही अच्‍छे लगते हैं। लेकिन जब आपके बाल कम उम्र में ही सफेद होना शुरु हो जाएं तो परेशान खड़ी हो जाती है।

आपको बता दें कि हमारी दादी नानी के पास हर बीमारियों के नुस्‍खे हुआ करते थे। ऐसे में अगर बाल सफेद हो रहे हैं तो उसका भी नुस्‍खा इनके पास है।

AUGUST FOREVER SALE! Lenskart Freedom Carnival Buy Two Sunglasses/Eyeglasses For Rs.1500 Only

आज हम आपको एक नुस्‍खा बताएंगे जिसको उपयोग करने से आपके ग्रे बाल काले होना शुरु हो जाएंगे। यह नुस्‍खा बिल्‍कुल देसी है और इसमें पैसे भी नहीं खर्च होते। आपको एक तेल बनाना होगा जो कि नारियल तेल और मीठी नीम को मिला कर तैयार करना पड़ता है।

सफ़ेद बालों के लिए जांचे परखे 29 घरेलू उपचार सफ़ेद बालों के लिए जांचे परखे 29 घरेलू उपचार

बालों के लिये मीठी नीम काफी अच्‍छी मानी जाती है क्‍योंकि इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट और इमीना एसिड होता है जो कि बालों की जड़ को मजबूती प्रदान करती है। आइये जानते हैं इस तेल को किस विधि से तैयार करें!

Grandma Approved Curry Leaves Oil Recipe For Grey Hair

सामग्री-

  • मुठ्ठीभर मीठी नीम
  • 200 एम एल नारियल तेल

विधि-

  1. मुठ्ठीभर मीठी नीम लें और उसे पानी से धो लें। फिर इसे धूप में सुखा लें और जब यह भूरे रंग की हो जाए तब इसे हाथों से मसल लें।
  2. फिर नारियल तेल में कडी पत्‍ते मिला कर खौला लें।
  3. अब इस तेल को कमरे के तापमान पर ही ठंडा होने दें और एक शीशी में भर कर रख लें।
  4. इसे इस्‍तमाल करें और आपको दिखेगा कि एक हफ्ते में ही आपके बाल चमकदार और काले हो जाएंगे।

English summary

Grandma Approved Curry Leaves Oil Recipe For Grey Hair

Listed in this article is a curry leaves oil recipe for grey hair that is guaranteed to show results in a month! Here is a curry leaf oil recipe to get rid of the premature grey hair.
Story first published: Friday, August 12, 2016, 15:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion