For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इसने लगाया सिर पर केला और बीयर- 7 दिनों में रिजल्‍ट देखा तो हैरान

अगर आप भी उनमें से एक हैं, जिनके बाल तेजी से झड़ रहे हैं, तो चिंता ना कीजिये। आज हम उन लोंगो के लिये घरेलू उपचार ले कर आए हैं, जिनके बाल झड़ते हैं।

By Staff
|

बालों का झड़ना एक आम समस्‍या है जो कि हर उम्र के पुरुषों और महिलाओं में होती है। ये अचानक से शुरु हो जाती है, जिसको रोक पाना बड़ा ही मुश्‍किल होता है।

गंजे हो रहे हैं तो अपनाइये ये 20 तरीके गंजे हो रहे हैं तो अपनाइये ये 20 तरीके

वे लोग जिन्‍हें हेयर लॉस की समस्‍या हुई है, वे भली प्रकार से जानते हैं कि इसे रोकने के लिये ज्‍यादा घरेलू नुस्‍खे मौजूद नहीं हैं।

DIY Beer Hair Treatment. Benefits & Recipes

अगर आप भी उनमें से एक हैं, जिनके बाल तेजी से झड़ रहे हैं, तो चिंता ना कीजिये। आज हम उन लोंगो के लिये घरेलू उपचार ले कर आए हैं, जिनके बाल झड़ते हैं।

बालों के लिये अंडे का हेयर पैक बनाने की 2 विधियांबालों के लिये अंडे का हेयर पैक बनाने की 2 विधियां

इस उपचार से बाल दुबारा आना शुरु हो जाएंगे। सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक उपचार है जिसका साइड इफेक्‍ट नहीं है। आइये पढ़ते हैं इसके बारे में :

सामग्री-

  • 1 कच्‍चा अंडा
  • ½ केला
  • ½ कप बीयर
  • 1-2 चम्‍मच शहद

बनाने की विधि-
इन सभी चीजों को एक साथ ब्‍लेंडर में डाल कर चला दें और पेस्‍ट तैयार कर लें।

इस मिश्रण को उस एरिया पर लगाएं, जहां पर हेयर लॉस हुआ हो। इसे लगा कर कुछ घंटों के लिये छोड़ दें। अगर उस एरिया पर गर्माहट लगे तो चिंता ना करें क्‍योंकि यह दिखाता है कि यह नुस्‍खा काम कर रहा है। इस प्रोसेस को हफ्ते में एक बार करें और रिजल्‍ट देंखे।

English summary

DIY Beer Hair Treatment. Benefits & Recipes

If you’re among the unfortunate ones who are dealing with this problem you needn’t worry anymore, we’ve got the perfect natural remedy which will stop hair loss .
Desktop Bottom Promotion