For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर की खुजली से परेशान? लगाइये कड़ी पत्‍ते का हेयर मास्‍क

यह रेसिपी आपकी काफी मदद कर सकता है क्‍योंकि इसमें कड़ी पत्‍ता, बेसन, दही और ग्‍लीसरीन मिलाया जाता है।

|

सिर की खुजली से परेशान लोंगो को कभी कभी हंसी का पात्र भी बनना पड़ता है। स्‍कैल्‍प का ड्राई होना और बार-बार उसमें खुजलाहट होना काफी आम बात है।

बालों को गिरने से रोकने के लिए बनाये हेयर मास्कबालों को गिरने से रोकने के लिए बनाये हेयर मास्क

यह ज्‍यादातर सर्दियों में ही होता है। अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान है तो आपको एक हेयर मास्‍क बनाना चाहिये।

मज़बूत बाल चाहिये तो बालों में लगाएं बेसन का हेयर मास्कमज़बूत बाल चाहिये तो बालों में लगाएं बेसन का हेयर मास्क

यह रेसिपी आपकी काफी मदद कर सकता है क्‍योंकि इसमें कड़ी पत्‍ता, बेसन, दही और ग्‍लीसरीन मिलाया जाता है। कड़ी पत्‍ते में एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन्‍स और प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है, जिससे स्‍कैल्‍प की खुजलाहट मिटती है और असमय सफेद हो रहे बाल भी काले होने लगते हैं। अब आइये जानते हैं इस मास्‍क को कैसे बनाते हैं।

सामग्री-

  1. 10-15 कड़ी पत्‍ते
  2. बेसन- 2 चम्‍मच
  3. दही- 2 चम्‍मच
  4. ग्‍लीसरीन- 1 चम्‍मच

 विधि -

विधि -

  1. कड़ी पत्‍तों को अच्‍छी प्रकार से पानी से धो लें।

 विधि -

विधि -

फिर इन्‍हें ब्‍लेडर में डालें।

 विधि -

विधि -

उसके बाद इसमें दो चम्‍मच बेसन मिलाएं।

 विधि -

विधि -

फिर इसमें दो चम्‍मच दही डालें।

 विधि -

विधि -

1 चम्‍मच ग्‍लीसरीन डाल कर मास्‍क तैयार करें।

 विधि -

विधि -

इन सभी चीजों को ब्‍लेंड करें।

 विधि -

विधि -

इस हेयर मास्‍क को सिर पर लगाएं और बालों की जड़ों पर खासतर के लगाएं।

 विधि -

विधि -

कुछ समय के लिये रूके और फिर हल्‍के गरम पानी से धो लें।

English summary

DIY: Curry Leaves Hair Mask For Itchy Scalp

Read to know how to prepare curry leaves hair mask for itchy scalp. This is the best mask that can help you get rid of itchy scalp.
Desktop Bottom Promotion