For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

होली 2021: केमिकल वाले खतरनाक रंगों से बालों को होगा नुकसान, हेयर केयर टिप्स से ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

|

होली के त्योहार में बहुत ही कम समय बचा है। होली खेलना हर किसी को पसंद होता है। होली में केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल किया जाता है।

Holi 2021

केमिकल वाले रंग से बाल काफी डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए रंग खेलने से पहले इन उपाय को जरुर करें।

खुले बालों में ना खेले होली

खुले बालों में ना खेले होली

बालों की देखभाल के लिए होली के दिन बालों को खुला ना छोड़े। खुले बालों में रंग आसानी से जड़ो तक पहुंच जाता है जिससे बाल कमजोर हो सकते है। होली खेलने से बालों में नारियल तेल से मसाज करें। नारियल तेल के अलावा, आप ऑलिव ऑयल, सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

माधुरी दीक्षित काले और घने बालों के लिए इस्तेमाल करती होममेड ऑयलमाधुरी दीक्षित काले और घने बालों के लिए इस्तेमाल करती होममेड ऑयल

बालों को कवर करें

बालों को कवर करें

केमिकल वाले रंगों से बालों को बचाने के लिए नारियल तेल से बालों की मालिश करें, इसके अलावा होली के दिन आप बालों को कवर करने के लिए टोपी का इस्तेमाल करें। स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए टोपी एकदम बेस्ट है। टोपी का इस्तेमाल करने से बाल में रंग नहीं जाएंगा। बालों से रंग हटाने के लिए बेबी शैंपू या फिर नेचुरल शैंपू का इस्तेमाल करें।

मुलायम और शाइनी बालों के लिए इस्तेमाल करें कोका कोला, जानें हेयर वॉश का तरीकामुलायम और शाइनी बालों के लिए इस्तेमाल करें कोका कोला, जानें हेयर वॉश का तरीका

गर्म पानी का इस्तेमाल करें

गर्म पानी का इस्तेमाल करें

बालों से रंग हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बाल काफी डैमेज हो जाते हैं। गर्म पानी का यूज करने से बाल ड्राई हो जाते हैं। हेयर वॉश करने बाद बालों में ब्लोअर का इस्तेमाल ना करें बल्कि बालों को नेचुरली सूखने दें।

घने और खूबसूरत बालों के लिए दीपिका कक्कड़ के इस DIY तेल का करें इस्तेमाल, जानें होममेड ऑयल रेसिपीघने और खूबसूरत बालों के लिए दीपिका कक्कड़ के इस DIY तेल का करें इस्तेमाल, जानें होममेड ऑयल रेसिपी

इस तरह हटाएं बालों से कलर

इस तरह हटाएं बालों से कलर

होली खेलने के बाद बालों से सूख रंग हटाने के लिए बालों को अच्छी तरह से ब्रश कर लें। कंघी या ब्रश करने से सिर में जमे रंग को हटाने में मदद मिलेगी। अगर आपने गीले रंग से होली खेली है तो आप सादे पानी से हेयर वॉश करें। इसके बाद शैंपू का इस्तेमाल करें। इसके बाद बालों को सादे पानी से साफ करें।

केमिकल वाला सिंदूर कर सकता है आपको गंजा, जानें सिंदूर लगाने के साइड इफेक्टकेमिकल वाला सिंदूर कर सकता है आपको गंजा, जानें सिंदूर लगाने के साइड इफेक्ट

English summary

Hair Care Tips For Holi In Hindi

Holi 2021: Hair Care Tips For Holi In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion