For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर की खुजली से हैं परेशान, तो अपनाएं ये असरदार उपाय

|

स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए हर महिला की चाहत होती है तो उनके बाल सिल्की और सॉफ्ट रहें। महिलाएं अक्सर बालों में खुजली और डैंड्रफ को लेकर का बहुत परेशान रहती हैं।

Scalp Itching

डैंड्रफ की वजह से हेयर फॉल की समस्या भी होती है। वहीं बालों में खुजली काफी परेशान करती हैं ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर इन समस्या से निजात पा सकते है।

बालों में डैंड्रफ का कारण

बालों में डैंड्रफ का कारण

सिर में डैंड्रफ होना का सबसे कारण होता है बालों की जड़ो का रुखापन, इसी रुखेपन की वजह से सर में खुजली होती है। ऐसे में आप अपने बालों की नारियल तेल से मालिश करें। हफ्ते में तीन बार बालों में शैंपू करें। इससे डैंड्रफ में कमी आएंगी। अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो आप मॉइश्चराइजर वाला शैंपू का इस्तेमाल करें। वहीं स्कैल्प ऑयली है तो नॉरमल शैंपू का इस्तेमाल करें।

स्ट्रेट हेयर का फैशन हुआ पुराना, अब आयरन से ही बनाएं वेवी और कर्ल्स हेयरस्टाइल- सीखेंस्ट्रेट हेयर का फैशन हुआ पुराना, अब आयरन से ही बनाएं वेवी और कर्ल्स हेयरस्टाइल- सीखें

नारियल तेल

नारियल तेल

खुजली करने की वजह से सिर की त्वचा पर हल्की जलन होने लगती हैं। जलन और खुजली को कम करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल में लॉरिक एसिड होता जिसकी मदद से खुजली में राहत होती है।

गंजापन दूर करने के लिए महिलाएं लगाएं मेथी का हेयर मास्क, जानें इसके फायदेगंजापन दूर करने के लिए महिलाएं लगाएं मेथी का हेयर मास्क, जानें इसके फायदे

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल

डैंड्रफ और खुजली से निजात पाने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस में एंटीफंगल और एंटिसेप्टिक तत्व पाए जाते है जो कि बालों से डैंड्रफ को कम करने साथ ही खुजली से राहत देते हैं। टी ट्री ऑयल की 10 से 15 बूंद शैंपू में मिलाकर बालों में लगा लें। इसके बाद बाल धो लें। इसके अलावा टी ट्री ऑयल को ऑलिव ऑयल में मिलाकर बालों की अच्छे से मसाज कर सकते हैं।

स्टाइलिश लुक के लिए बालों में कलर के लिए करते हैं ब्लीच का इस्तेमाल, जानें इसके नुकसानस्टाइलिश लुक के लिए बालों में कलर के लिए करते हैं ब्लीच का इस्तेमाल, जानें इसके नुकसान

English summary

Home Remedies For Scalp Itching in Hindi

Here We Are Talking About Hair Care, Use These Best Home Remedies For Scalp Itching. Read On.
Desktop Bottom Promotion