For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सारा अली खान के घने और सिल्की बालों का राज है, प्याज का रस

By Shilpa Bhardwaj
|

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने स्टाइलिश लुक और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। सारा अली खान अपनी ग्लोइंग स्किन और हेल्दी बालों के लिए घरेलू तरीके का इस्तेमाल करती हैं। सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने सिल्की और घने बालों के लिए प्याज का इस्तेमाल करती हैं। इंटरव्यू में सारा ने बताया है प्याज की बदबू को भूज जाएं तो इसका इस्तेमाल स्किन और बालों के लिए बहुत अच्छा है। सारा अली खान बालों में प्याज का रस लगाती हैं। चलिए जानते है कैसे लगाते बालों में प्याज का रस।

Sara Ali Khan Use Onion Juice

प्याज का रस
घने और सिल्की बालों के लिए स्कैल्प पर प्याज का रस लगाना काफी फायदेमंद होता है। प्याज का रस बनाने के लिए दो, तीन बड़े प्याज लो, ब्लेंडर के इस्तेमाल से प्याज का रस बना लें। इसके बाद इस प्याज के रस को बालों में लगा लें। जैसे बालों में तेल लगाते हैं वैसे ही लगा लें। 20 मिनट बाद बालों को धो लें।

लॉकडाउन में सफेद बालों को छिपाने के लिए कॉफी का करें इस्तेमाललॉकडाउन में सफेद बालों को छिपाने के लिए कॉफी का करें इस्तेमाल

Sara Ali Khan Use Onion Juice
Sara Ali Khan की खूबसूरती का राज है ये एक बेहद मामूली सी चीज | Sara Ali Khan Beauty Secret | Boldsky

प्याज के फायदे
प्याज में काफी मात्रा में सल्फर होता है। साथ ही विटामिन ए, विटामिन सी और ई पाया जाता है। जो बालों को लिए बहुत फायदेमंद होता है। प्याज का रस चेहरे के काले दाग को भी कम करता है। प्याज के रस से स्कैल्प का संक्रमण कम हो सकता है साथ ही रुसी की सफाई कम होती है। प्याज के रस से बालों को पोषण मिलता है।

हेल्दी और सिल्की बालों के लिए हिना खान यूज करती हैं कैस्टर ऑयलहेल्दी और सिल्की बालों के लिए हिना खान यूज करती हैं कैस्टर ऑयल

English summary

Sara Ali Khan Use Onion Juice For Hair Growth

Here We Are Talking About Hair Growth Actress Share Her Beauty Secrets That Sara Ali Khan Use Onion Juice For Hair Growth. Read On.
Story first published: Monday, June 8, 2020, 10:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion