For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना नेल रीमूवर के यू हटाएं यूं हटाएं नेलपेंट

|

कई बार होता है कि जब अचानक से कहीं बाहर जरुरी मीटिंग के लिए जाना पड़ जाता है। ऐसे में थोड़ा मेकओवर जरुरी होता है लेकिन नाखूनों में आधे और छूटते नेल पेंट आपका पूरा लुक बिगाड़ सकते है! लेकिन बात तब ज्‍यादा बिगड़ जाती है जब आपको मालूम चलता है कि आपका नेल पॉलिश रिमूवर भी खत्‍म हो चुका है। अब तो टेंशन और भी ज्‍यादा बढ़ जाती है।
अगर आप ऐसी परिस्थिति में फंस जाएं तो घबराइएं नहीं। हमारे पास आपके लिए सोल्‍यूशन है। आप इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके नेल पेंट छुड़ा सकती हैं।

How do you get nail polish off without using nail polish remover?

टूथपेस्ट- किसी पुराने टूथब्रश की मदद से अपने नाखून पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं। टूथपेस्ट में एथिलासिटेट होता है जो नेल पॉलिश रीमूवर में भी पाया जाता है।

डियोड्रेंट - अपने नाखूनों पर डिओड्रेंट स्प्रे करें और उसे रूई से रगड़ें। हालांकि इस प्रक्रिया में रीमूवर की तुलना में थोड़ा ज्यादा वक्त और मेहनत लगती है।

How do you get nail polish off without using nail polish remover?

हैंड सैनटाइजर- रुई पर थोड़ा सा हैंड सैनटाइजर लगाएं और उसे अपने नाखूनों पर तब तक रगड़ें जब तक नेल पेंट हट न जाए।

परफ्यूम- डिओड्रेंट की तरह परफ्यूम का भी इस्तेमाल नेल पेंट हटाने के लिए किया जा सकता है। टीशू पेपर पर थोड़ा सा परफ्यूम छिड़कें और उसे अपने नाखूनों पर रगड़ें।

हेयर स्प्रे- नेल पेंट हटाने के लिए आप अपने नाखूनों पर हेयर स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं लेकिन ध्यान रहे कि आपको नाखून को तुरंत साफ करना होगा वरना रूई नाखून से चिपक जाएगी।

टॉप कोट- नेल पॉलिश टॉप कोट या क्लियर नेल पॉलिश को नाखून पर लगाएं और रूई की मदद से तुरंत मिटा दें। टॉप कोट गीला होगा तो वह नेल पेंट हटाने में मददगार होगा।

English summary

How to make nail polish remover at home

Check out the easy peasy ways to remove nail color without using a color remover.
Desktop Bottom Promotion