For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका, इन टिप्स को फॉलो कर आपके नाखून लगेंगे बेहद खूबसूरत

By Shilpa Bhardwaj
|

लड़कियां सुंदर दिखने के लिए चेहरे से हाथ पैरों की खूबसूरती का ध्यान देती हैं। चेहरे के साथ साथ महिलाएं अपने हाथ पैरों की सुदंरता बनाए रखने केलिए मैनीक्योर पैडीक्योर करवाती हैं। घर पर खुद से मैनीक्योर और नेल आर्ट करने से स्मूद फिनिशिंग नहीं मिल पाती है।

Nail Polish

नेल पॉलिश लगाते समय बुलबुले या क्रैक देखने को मिलते है। जिसकी वजह नेल सुंदर नहीं लगते है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि महिलाओं को नेल पॉलिश लगाना नहीं आता है। नेल पॉलिस लगाते समय होने वाली गलतियाों से नाखून सुंदर लगने के बजाय भद्दे बन जाते हैं।चलिए जानते है नेल पॉलिश लगाते समय क्य करना चाहिए।

 नेल पॉलिश पहले नाखून को करें साफ

नेल पॉलिश पहले नाखून को करें साफ

नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने नाखूनों को साफ करना चाहिए। नाखून को साफ करने के लिए थिनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। थिनर से नाखून साफ करने के बाद साबुन से हाथ धो लें। इसके बाद आप नेल पॉलिश लगाएं।

सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर स्टाइल के मामले में किसी स्टार से कम नही है, देखें खूबसूरत फोटोसचिन की बेटी सारा तेंदुलकर स्टाइल के मामले में किसी स्टार से कम नही है, देखें खूबसूरत फोटो

नेल पॉलिश से पहले लगाएं बेस कोट

नेल पॉलिश से पहले लगाएं बेस कोट

अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखूनों पर नेल का बेस कोट लगा लें। नाखून पर बेस लगाने के बाद नेल पॉलिश का एक और कोट लगा लें। इससे आपको परफेक्ट नेल पॉलिश लुक मिलेगा।

बर्थडे गर्ल सोनम कपूर का फैशन स्टाइल है जबरदस्त, देखें परफेक्ट और ग्लैमरस अवतारबर्थडे गर्ल सोनम कपूर का फैशन स्टाइल है जबरदस्त, देखें परफेक्ट और ग्लैमरस अवतार

नेल पॉलिश

नेल पॉलिश

नेल पॉलिश को नाखून पर लगाने से पहले उसका टेस्ट जरुर कर लें। नेल पॉलिश का टेस्ट करने से आप पता लगा सकते है कि आपकी नेल पॉलिश सही है या नहीं। नेल पॉलिश की मोटी और चिपचिपी लेयर है तो नेल पॉलिश खराब है। ऐसी नेल पॉलिश का उपयोग ना करें।

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का स्टाइलिश लुक बना देगा आपको ग्लैमरसबॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का स्टाइलिश लुक बना देगा आपको ग्लैमरस

पतला कोट

पतला कोट

नेल पॉलिश लगाते समय पतला कोट लगाना चाहिए। नेल पॉलिश लगाते समय ब्रश में कम नेल पॉलिश लें। ज्यादा नेल पॉलिश लगाने से नेल पॉलिश सूखने में बहुत टाइम लगता है जिससे नेल पॉलिश खराब होना का डर बना रहता है।

लॉकडाउन में हिना खान ने शेयर किया स्टाइलिश लुक, पैंटसूट में छाईं एक्ट्रेसलॉकडाउन में हिना खान ने शेयर किया स्टाइलिश लुक, पैंटसूट में छाईं एक्ट्रेस

ठंडे पानी में उंगलियों को डुबोएं

ठंडे पानी में उंगलियों को डुबोएं

नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने के लिए आप नेल पॉलिश लगाने के बाद एक बर्फ वाले ठंडे पानी वाले बाउल में अपनी नाखुनों को डिबोंए। 1 मिनट के लिए अपने नाखूनों को पानी में रहने दें। नेल पॉलिश लगाने के बाद कम कम 2 घंटे तक गर्म पानी से अपने हाथ को दूर रखें।

गर्मियों के लिए कैटरीना कैफ और अनन्या पांडे की ये फ्लोरल ड्रेस है परफेक्ट, आप भी करें ट्राईगर्मियों के लिए कैटरीना कैफ और अनन्या पांडे की ये फ्लोरल ड्रेस है परफेक्ट, आप भी करें ट्राई

English summary

Know How To Apply A Perfect Nail Polish For Beautiful Hands

Here We Are Talking About Nails Polish Guide Tips, Know Know How To Apply A Perfect Nail Polish For Beautiful Hands. Read More.
Desktop Bottom Promotion