For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वॉटर बेस्ड नेल पॉलिश पर स्विच करने के ये हैं स्टनिंग बेनिफिट्स

|

वॉटर बेस्ड नेल पॉलिश एक तरह की नेल पॉलिश है जो केमिकल सॉल्वेंट के बजाय पानी को बेस्ड के रूप में यूज करती है। इस नेल पॉलिश को सुरक्षित और केमिकल फ्री एडिशन माना जाता है। केमिकल बेस्ड पॉलिश जिसमें खतरनाक फॉर्मलाडेहाइड और थैलेट शामिल हो सकते हैं। वाटर बेस्ड पॉलिश में नॉन-टॉक्सिक कलर होते हैं, जो आमतौर पर बच्चों के पेंट सेटों में यूज किए जाने वाले रंगों से अधिक टॉक्सिक नहीं होते हैं। इस तरह की नेल पॉलिश अक्सर सभी नेचुरल प्रोडक्ट्स के साथ-साथ ऑनलाइन बेचने वाले ज्यादातर स्टोरों पर पाई जा सकती है। कुछ तरह की वाटर-बेस्ड पॉलिश एक केमिकल फ्री रिमूवर के साथ आ सकती है।

वॉटर बेस्ड नेल पॉलिश ज्यादा सेफ

वॉटर बेस्ड नेल पॉलिश ज्यादा सेफ

इस प्रकार की नेल पॉलिश आप के लिए ज्यादा सेफ हो सकती है और इनवॉयरमेंट पर कम निगेटिव इंपैक्ट डालती है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये अन्य प्रकार की नेल पॉलिश की तरह काम नहीं करती है। डिजायर कलर पाने करने में ज्यादा कोट लग सकते हैं। लेकिन इसका एक नुकसान ये है कि वाटर बेस्ड नेल पॉलिश धीरे-धीरे सूखती है। ये अन्य प्रकारों की तुलना में थोड़ा अधिक महंगा भी हो सकता है, लेकिन यह काफी हद तक ब्रांड और इसे कहां से खरीदा जाता है, पर डिपेंड करता है।

नो हैवी केमिकल

नो हैवी केमिकल

भले ही वॉटर बेस्ड नेल पॉलिश के कुछ नुकसान हैं, लेकिन फायदे उन्हें भारी पड़ सकते हैं। बहुत से लोग इस फैक्ट को पसंद करते हैं कि वाटर बेस्ड पॉलिश की बोतल खोलते समय सामान्य रूप से कोई हैवी केमिकल की स्मेल नहीं होती है।

बच्चों के लिए भी सेफ

बच्चों के लिए भी सेफ

ये आमतौर पर बच्चों के लिए खुद का यूज करना और लगाना भी सुरक्षित है, जो कि अन्य तरह की पॉलिश के मामले में नहीं है। जो लोग सभी नेचुरल, केमिकल फ्री प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करते हैं, उनका मानना है कि किसी भी नुकसान के बावजूद, केमिकल की कमी और पॉलिश की वर्क-केपिसिटी इसे यूज करने के लिए उपयुक्त बनाती है।

आसानी से और जल्दी सूखता है

आसानी से और जल्दी सूखता है

आप सभी चाहते होंगे कि नेल पॉलिश नाखूनों पर लगते ही सूख जाए। आपके पास वक्त की कम या किसी पार्टी में शामिल होंना हो और आप लास्ट मोमेंट में नेल कलर लगा सकती हैं क्योंकि आप पहले करना भूल गई हैं तो आ अपने नाखूनों को सजाने के लिए वाटर-बेस्ड नेल पॉलिश चुनें। ये

आसानी से सूख सकता है।

नॉन-टॉक्सिक होने के नाते-

नॉन-टॉक्सिक होने के नाते-

जब आप वाटर बेस्ड नेल पॉलिश चुनते हैं, तो वे वास्तव में स्मेल प्रूफ, नॉन-टॉक्सिक, बायोडिग्रेडेबल और यहां तक कि प्रेगनेंट विमेन के लिए भी अच्छे होते हैं।

English summary

What are water-based nail polish and its benefits in Hindi

Water-based nail polish is a type of nail polish that uses water as a base instead of a chemical solvent. This nail polish is considered to be a safe and chemical-free version.
Story first published: Wednesday, November 23, 2022, 16:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion