For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गमछा बना गेम चेंजर

By Shilpa Bhardwaj
|

कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों का व्यवसायों प्रभावित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान राष्ट्र उन्होंने मास्क के बदले गमछा का इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री ने गमछा को मास्क के रुप में पहना था। प्रधानमंत्री ने गमछा को मास्क के रुप में इस्तेमाल किया है। जिसके गमछा की मांग मार्केट में काफी बढ़ गई है। कोरोना वायरस के दौरान गमछा बनाने का काम तेजी से चल रहा हैं।

Modi Gamcha

यूपी के उबैद अंसारी ने प्रधानमंत्री के द्वारा यूज किए गमछा के डिजाइन की नकल कर उन्होंने गमछा बनाना शुरु कर दिया है। उनके गमछे को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अब दूसरे राज्यों से भी गमछे की मांग काफी बढ़ रहे हैं। उबैद ने बोला कि गमछा का व्यापार उनके लिए गेम चेंजर रहा है। बता दें कि पीएम मोदी इन दिनों गमछा पहने हुए नजर आते है। वह अपने मुंह पर मास्क लगाने के बदते गमछे का इस्तेमाल करते हुए नजर आएं है। वहीं उन्होंने लोगों से कहा था कि अगर मास्क नहीं है तो आप गमछे का इस्तेमाल कर सकती है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए करना बहुत जरुरी है।

गर्मियों में कूल लुक के लिए बॉयज ट्राय करें ये ट्रेंडी शॉर्ट्सगर्मियों में कूल लुक के लिए बॉयज ट्राय करें ये ट्रेंडी शॉर्ट्स

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और बार बार हाथ धोना सबसे ज्यादा कारगार साबित है। कोरोना वायरस वैक्सीन पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं इसी बीच खबर आई है कि बांग्लादेश के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस की दवा खोज निकाली है।

<br>लड़कों को नहीं आ रही है दाढ़ी तो अपनाएं ये टिप्स
लड़कों को नहीं आ रही है दाढ़ी तो अपनाएं ये टिप्स

English summary

Modi Gamcha Become Game Changer For Ubaid Ansari

We Are Talking About Gamcha How Modi Gamcha Become Game Changer For Ubaid Ansari . Read On.
Desktop Bottom Promotion