For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लड़कियों को करना है झट से इंप्रेस, तो बदले अपना ड्रेसिंग सेंस

By Shilpa Bhardwaj
|

लड़के अक्सर लड़कियों को इंप्रेस करने की काफी कोशिश करते हैं। लेकिन वह लड़कियों को इंप्रेस करने में फेल हो जाते हैं। कॉलेज हो या फिर ऑफिस लड़के अपने ड्रेसिंग सेंस हर किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं। लेकिन कई बार फैशन की कम जानकारी की वजह से लड़के लड़कियों को इंप्रेस नहीं कर पाते हैं।

Attractive Dressing

फैशनेबल दिखने के स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस होना बहुत जरुरी होता हैं। अगर आपको भी किसी महिला का दिल जीतना है तो आपका ड्रेसिंग सेंस एकदम परफेक्ट होना चाहिए। स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस से आप अट्रैक्टिव लुक पा सकते हैं। चलिए जानते है कैसे अपने ड्रेसिंग लड़कियों को करें इंप्रेस

फैशन ट्रेंड ड्रेस

फैशन ट्रेंड ड्रेस

कॉलेज और ऑफिस में काम करने वाले लड़को को अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए। कम उम्र वालें लड़को की तरह कपड़े पहनने से आप यंग नहीं बल्कि बेकार लग सकते है, इसलिए अपनी उम्र के अनुसार ही कपड़ो का चयन करें। साथ ही फैशन ट्रेंड का भी ध्यान दें। हैंडसम और स्टाइलिश दिखने के लिए फैशन ट्रेंडी ड्रेस का चयन करें। लड़को को ऑफिस में कलरफुल प्रिंट वाले ड्रेस नहीं पहनने चाहिए।

उम्र के हिसाब से लड़के इस तरह बदलें अपना स्टाइल- पाएं हैंडसम लुकउम्र के हिसाब से लड़के इस तरह बदलें अपना स्टाइल- पाएं हैंडसम लुक

बेमैच ड्रेसिंग सेंस को कहें अलविदा

बेमैच ड्रेसिंग सेंस को कहें अलविदा

लड़को को फैशन सेंस की बहुत कम जानकारी होती है जिसकी वजह से उन्हे फॉर्मल और कैजुअल ड्रेस में फर्क नहीं पता होता है, जिसकी वजह से उनकी ड्रेसिंग सेंस कई बार बेमैच हो जाती हैं। बेमैच ड्रेसिंग सेंस वाले लड़को को लड़किया पसंद नहीं करती हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइप में अलग अलग ड्रेसिंग सेंस होता है, ऐसे में आप हर जगह प्रोफेशनल कपड़े नहीं पहन सकते हैं। जींस के साथ आप ऑफिस वाले शूज पहनते है तो उसे पहनना बंद करें, जींस के साथ ऑफिस शूज अच्छे नहीं लगते है।

30 की उम्र के बाद जवां दिखने के लिए लड़कों के लिए स्किन केयर जरुरी, ना करें ये काम30 की उम्र के बाद जवां दिखने के लिए लड़कों के लिए स्किन केयर जरुरी, ना करें ये काम

कलर

कलर

लड़को के पास कलर के ऑप्शन्स बहुत कम होते है लेकिन फिर भी लड़को को अपनी स्किन टोन के हिसाब से ड्रेस कलर लेना चाहिए। वहीं लड़को जींस के कलर के मैच के हिसाब से शर्ट का कलर लेना चाहिए। कुछ लड़को का मानना होता है कि उन पर लाइट कलर अच्छे नहीं लगते है वह केवल डार्क कलर पहनते है जबिक ऐसा नहीं होता हैं। हर लाइट कलर लड़को पर काफी खिलते है, ऐसे में आप अपने ड्रेस का कलर कॉम्बिनेशन ठीक रखें।

महिला और पुरुष कम हाइट को लेकर हिचकना करें बंद, जानें अपने यूनिक फीचरमहिला और पुरुष कम हाइट को लेकर हिचकना करें बंद, जानें अपने यूनिक फीचर

परफ्यूम

परफ्यूम

परफ्यूम किसी भी इंसान की पर्सनालिटी को बनाने में एक अहम रोल अदा करता हैं। दरअसल कई बार अच्छी ड्रेस पहनने के बाद भी परफ्यूम ना लगाने की वजह से लड़के लड़कियों को इंप्रेस नहीं कर पाते हैं क्योंकि पसीने की बदबू आपके ड्रेसिंग सेंस को खराब कर देता है ऐसे में परफ्यूम लगाना बहुत जरुरी होता हैं।

अकसर पुरुष करते हैं ग्रूमिंग से जुड़ी ये गलतियांअकसर पुरुष करते हैं ग्रूमिंग से जुड़ी ये गलतियां

English summary

These Attractive Dressing Tips For Men To Impress Girls

Here we are talking about Dressing Tips For Men to how Impress women, read more.
Desktop Bottom Promotion