For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे करें व्हिस्‍की से मुंहासों का उपचार

By Super
|

चेहरे पर दाने और मुंहासें होना सामान्‍य समस्‍या है, टीनएज के बाद ये समस्‍या अक्‍सर सभी के सामने आती है। आपको इस समस्‍या से अब शराब निजात दिला सकती है।

READ: व्हिस्की फेशियल और फेस पैक से पाइये जवां त्‍वचा

जी हां, व्हिस्‍की का इस्‍तेमाल करने से चेहरे के दानें सही हो जाते हैं। बस आपको हल्‍के हाथों से मसाज करनी होती है। कई बार सही तरीके से एल्‍कोहल का इस्‍तेमाल न करने से चेहरे की त्‍वचा झुलस भी जाती है, विशेषकर जब त्‍वचा बहुत नाजुक हों।

READ: 7 दिनों में बन जाइये गोरी-गोरी

इस आर्टिकल में बोल्‍डस्‍काई आपको बताएगा कि किस प्रकार व्हिस्‍की का इस्‍तेमाल करें, जिससे आपके चेहरे के मुंहासे सही हो जाएं।

नींबू के साथ:

नींबू के साथ:

एक चम्‍मच व्हिस्‍की में एक चम्‍मचनींबू का रस मिलाएं। इसे अच्‍छे से मिक्‍स कर लें और चेहरे पर लगाने के बाद हल्‍के हाथों से मसाज करें। बाद में रूई से पोंछ लें। एक हफ्ते में आपके चेहरे से दाने चले जाएंगे।

अंडे के साथ:

अंडे के साथ:

एक चम्‍मच व्हिस्‍की लें और उसमें एक चम्‍मच अंडे का सफेद वाला हिस्‍सा मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर अच्‍छे से लगाएं और हल्‍के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को सामान्‍य पानी से धो लें। चेहरे के दाने अपने आप सही होने लेंगे।

शहद के साथ:

शहद के साथ:

शहद और व्हिस्‍की को बराबर अनुपात में मिलाकर चेहरे पर लगाने के बाद हल्‍के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।

ग्रीन टी के साथ:

ग्रीन टी के साथ:

ग्रीन टी में एंटी-ऑक्‍सीडेंट होते हैं जिसे चेहरे पर लगाने से काफी लाभ मिलता है, लेकिन यदि इसे व्हिस्‍की में मिला लिया जाएं तो लाभ दोगुना होगा।

नमक के साथ:

नमक के साथ:

दो चम्‍मच व्हिस्‍की में एक चम्‍मच नमक मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। 5 मिनट में धो लें। चेहरा खिल उठेगा। साथ ही ड्राई स्‍कीन भी सही हो जाएगी।

दूध:

दूध:

दूध में कई गुण होते हैं, दूध को व्हिस्‍की में मिलाकर लगाने से त्‍वचा में शाइन आ जाती है।

दही के साथ:

दही के साथ:

जब आप दही हो सीधे चेहरे पर लगा लेते हैं तो चेहरे में खिचांव आ जाता है लेकिन जब व्हिस्‍की के साथ मिलाकर लगाते हैं तो चेहरे में नरमी आती है।

English summary

Clean Your Face With Whisky To Treat Acne

Using alcohol might burn a little when massages on the skin, especially if you've got sensitive skin, so there is nothing to stress about.
Desktop Bottom Promotion