For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नहाने वाला साबुन त्‍वचा के लिये क्‍यूं है खराब

|

हमारी लाइफस्‍टाइल से सदियों से जुड़ा हुआ साबुन त्‍वचा के लिये कुछ ठीक नहीं माना जाता। यह शरीर से दुर्गंध मिटाने के अलावा भी कई सारी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं पैदा कर सकता है।

जब हम अपने शरीर को साबुन से धोते हैं, तो न केवल खराब बल्‍कि अच्‍छे जीवाणुओं को भी नाश हो जाता है। इसके अलावा यह चेहरे को रूखा कर के इससे प्राकृतिक नमी को छीन लेते हैं।

READ: क्‍या फेस वॉश चेहरे के लिये अच्‍छा है?

साबुन से बचने का अच्‍छा तरीका है कि आप अपने शरीर को गरम पानी और कठोर कपड़े या लूफा से धोएं। इसके अलावा चेहरे को भी कभी साबुन से ना धो कर हमेशा हल्‍का फेस वॉश ही इस्‍तमाल करना चाहिये। आइये इसी बात पर जाने कि त्‍वचा के लिये किस तहर साबुन है घातक।

READ: आपकी त्‍वचा के लिये कौन सा फेस वॉश है सबसे अच्‍छा?

Soaps are Bad For Your Skin

इससे त्‍वचा खराब होती है
साबुत त्‍वचा की प्राकृतिक नमी को सोख लेता है। त्‍वचा की ये नमी रोगाणुओं को नियंत्रित कर सकते में सक्षम होती है।

यह जीवाणुओं का नाश करते हैं मगर...
जब आप साबुन प्रयोग करती हैं तो शरीर में जमा अच्‍छे बैक्‍टीरिया का भी नाश हो जाता है। ये अच्‍छे बैक्‍टीरिया त्‍वचा पर मौजूद घातक बैक्‍टीरिया का नाश करते हैं।

 Why Soaps are Bad For Your Skin

सुरक्षात्मक परत को कमजोर बनाता है
यह त्‍वचा की सुरक्षात्‍मक परत को कमजोर बना देता है।

त्‍वचा से विटामिन डी खींचे
इससे पहले की आपकी त्‍वचा विटामिन डी को सोखे, यह साबुन उसे त्‍वचा से ही हटा देगा। कई एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि हमारा त्‍वचा को लगभग 48 घंटे लगते हैं विटामिन डी को समाने में। ( READ: विटामिन डी का क्या महत्व है )

 Why Soaps are Bad For Your Skin 2

फेरोमोन्स नामक कैमिकल का करे सफाया
फेरोमोन्‍स एक कैमिकल होता है जो अपोजिट सेक्‍स का ध्‍यान खींचने में मदद करता है। यह कैमिकल हमारे पसीने में मौजूद होता है, जो साबुन की वजह से धुल जाता है।

English summary

Why Soaps are Bad For Your Skin

Do you know why soap is bad for your skin? Well, it destroys your body's natural way of protecting your skin.
Desktop Bottom Promotion