For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नींबू लगाएं... रूप रंग और खूबसूरत बाल पाएं

नींबू के ढेर सारे सौंदर्य लाभ हैं, यह चेहरे के साथ साथ बालों पर भी लगाया जा सकता है। इसे आप चाहे सीधे तौर पर लगाएं या फिर किसी तेल के साथ मिक्‍स कर के प्रयोग करें, यह पूरी तरह से फायदा पहुंचाता है।

|

नींबू के ढेर सारे सौंदर्य लाभ हैं, यह चेहरे के साथ साथ बालों पर भी लगाया जा सकता है। इसे आप चाहे सीधे तौर पर लगाएं या फिर किसी तेल के साथ मिक्‍स कर के प्रयोग करें, यह पूरी तरह से फायदा पहुंचाता है।

नींबू का प्रयोग करने से पहले जान लें कि उसमें क्‍या क्‍या गुण होते हैं। नींबू में 6% से ज्‍यादा सिट्रस एसिड और उससे भी ज्‍यादा विटामिन सी पाया जाता है।

lemon juice

यह विटामिन सी आपको फ्री रैडिकल्‍स से बचाता है। इसके अलावा नींबू में ब्‍लीचिंग प्रापर्टी भी होती है जो स्‍किन का रंग साफ करता है। नींबू में विटामिन B1, B2, B3 और B5 भी पाया जाता है जो उम्र को कम करने में मददगार होता है।

ऐसे करें नींबू को पय्रोग:

blackheads

ब्‍लैकहेड से मुक्‍ती दिलाए: नींबू में एंटीबैक्‍टीरियल गुण होने के नाते यह एक्‍ने से और ब्‍लैकहेड से मुक्‍ती दिलाता है।
स्‍टेप 1: पके हुए नींबू का स्‍लाइस में काटें। फिर उसमें थोड़ा सा शहद लगा कर उसे प्रभावित स्‍थान पर रगड़ें। 15 मिनट तक उसे ऐसे ही रहने दें और फिर उसे पानी से धो लें।

teeths

दांतों चमकाए: अगर आपको अपने दांतों पर लगे दाग को छुड़ाना है तो नींबू का प्रयोग करें।
स्‍टेप 1: 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा में नींबू का थोड़ा सा रस मिलाएं। इसे पेस्‍ट बना कर दांतों पर रगड़े और 1 मिनट तक उस पर लगा रहने दें। फिर हल्‍के गुनगुने पानी से कुल्‍ला कर लें।

foot scrub

फुट स्‍क्रब: पैरों की एडियों में जमी हुई डेड स्‍किन को निकालने के लिये और उसे मुलायम बनाने कमे लिये जनिये क्‍या करना होगा।
स्‍टेप 1: 2 चम्‍मच ब्राउन शुगर लें, उसमें 1 चम्‍मच जैतून तेल मिलाएं और ऊपर से कुछ बूंद नींबू की डालें। अपने पैरों पर यह पेस्‍ट लगाएं और उससे 15 मिनट के लिये स्‍क्रब करें।

Dandruff

रूसी से मुक्‍ती के लिये: रूसी और गंदे बालो से मुक्‍ती पाने के लिये नींबू का प्रयोग ऐसे करें।
स्‍टेप 1: सिर पर सीधे नींबू का रस लगाएं और 1 घंटे तक लगाए रखें। फिर सिर को शैंपू से धो लें।

English summary

Incredible Beauty Uses Of Lemon Juice That You Did Not Know!

Now that you know exactly what lemon can do for your skin, let's explore how to use lemon juice on skin.
Story first published: Saturday, October 22, 2016, 12:56 [IST]
Desktop Bottom Promotion