For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जेनेलिया डिसूजा ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए यूज करती हैं एलोवेरा जेल, जानें ब्यूटी सीक्रेट

|

हर महिला की चाहत होती है कि उनकी त्वचा बेदाग और निखरी बनी रहे। महिलाएं अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट में केमिकल होते जो कि स्किन के लिए बहुत ही नुकसान दायक होते हैं।

Genelia Dsouza

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया बी टाउन में ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। जेनेलिया अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए घरेलू नुस्खें का इस्तेमाल करती हैं। जेनेलिया अपनी स्किन पर कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। चलिए जानते है जेनेलिया के ब्यूटी सीक्रेट।

मॉइश्चराइजर का यूज

मॉइश्चराइजर का यूज

बेदाग और ग्लोइंग स्किन के लिए स्किन को मॉइश्चराइज करना बहुत जरुरी होता हैं। मॉइश्चराइज करने से स्किन पर नमी बनी रहती हैं। मॉइश्चराइजर करने से स्किन हाईड्रेटेड रहती है। जेनेलिया अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए मॉइश्चराइजर का यूज करती हैं।

गॉर्जियस स्किन के लिए श्रद्धा कपूर पीती हैं कोकम जूस, जानें कोकम के फायदेगॉर्जियस स्किन के लिए श्रद्धा कपूर पीती हैं कोकम जूस, जानें कोकम के फायदे

ब्यूटी प्रोडक्ट का कम यूज

ब्यूटी प्रोडक्ट का कम यूज

जेनेलिया अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए बहुत कम ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करती हैं। जेनेलिया अपनी स्किन पर कम से कम मेकअप का यूज करती हैं। अगर आप भी मेकअप का ज्यादा यूज करते है तो मेकअप का कम से कम यूज करें।

मलाइका अरोड़ा की जवां स्किन का राज है ऐलोवेरा जेलमलाइका अरोड़ा की जवां स्किन का राज है ऐलोवेरा जेल

Genelia D'Souza की बेदाग और ग्लोइंग स्किन का राज है ये एक पत्ती | Genelia Beauty Secret | Boldsky
एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल

जेनेलिया अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए एलोवेरा जेल का यूज करती हैं। एलोवेरा जेल में एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन पाए जाते है जो कि स्किन को पोषण देने का काम करते है। एलोवेरा का यूज करने से चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाते हैं। रात को सोते समय रोज एलोवेरा जेल स्किन पर लगाएं। इससे चेहरे पर निखार आता है। जेनेलिया भी अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं।

स्किन केयर के लिए इस तरह से करें आलू का इस्तेमालस्किन केयर के लिए इस तरह से करें आलू का इस्तेमाल

मेकअप हटाकर सोना

मेकअप हटाकर सोना

एक्ट्रेस होने की वजह से जेनेलिया को स्किन पर काफी समय तक मेकअप लगाना होता है। लेकिन रात को सोने से पहले मेकअप हटाकर सोती हैं। उनका कहना है कि इससे स्किन को सांस लेने का समय मिलता है। रात को मेकअप लगाकर सोने से स्किन पर दाने और झुर्रियां पड़ जाती हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले मेकअप हटाना चाहिए।

चेहरे पर ग्लो के लिए डेड स्किन हटाना है जरूरी, जानें डेड स्किन को हटाने के असरदार तरीकेचेहरे पर ग्लो के लिए डेड स्किन हटाना है जरूरी, जानें डेड स्किन को हटाने के असरदार तरीके

पानी

पानी

जेनेलिया अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए खूब सारा पानी पीती हैं। जेनेलिया दिनभर 3 लीटर पानी पीती हैं। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। जिससे त्वचा पर ग्लो देखने को मिलता है। जेनेलिया अपनी चमकदार स्किन के लिए नारियल पानी पीती हैं।

English summary

Happy Birthday Genelia Dsouza: Actress Share Her Beauty Secrets

Here We Are Talking About Beauty Secrets Of Genelia Dsouza On Her Happy Birthday. Read On.
Desktop Bottom Promotion