For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

श्वेता तिवारी की जवां स्किन का रांज है मुल्तानी मिट्टी

|

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी शानदार एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां है। इनकी ग्लोइंग स्किन को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है।

Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए घरेलू तरीके का इस्तेमाल करती हैं। चलिए जानते हैं श्वेता तिवारी के ब्यूटी टिप्स।

घरेलू फेसपैक का करती हैं यूज

घरेलू फेसपैक का करती हैं यूज

श्वेता तिवारी अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए होममेड पैक का यूज करती हैं। श्वेता तिवारी के स्किन पर दाने और पिंपल नहीं है। श्वेता तिवारी अपने चेहरे पर रोज मॉइश्चराइजर लगाती हैं। श्वेता अपनी स्किन पर मुल्तानी मिट्टी वाला फेसपैक लगाती हैं। श्वेता तिवारी मुल्तानी मिट्टी में दही, हल्दी और गुलाब मिलाकर पेस्ट अपने चेहरे पर लगाती हैं। ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट एकदम परफेक्ट है।

ग्लोइंग स्किन के लिए यूज करें ये ओवरनाइट ब्यूटी टिप्सग्लोइंग स्किन के लिए यूज करें ये ओवरनाइट ब्यूटी टिप्स

13 गिलास पानी

13 गिलास पानी

ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए श्वेता तिवारी 13 गिलास पानी पीती हैं। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। स्किन हाइड्रेशन से चेहरे पर ग्लो देखने को मिलता है।

इंटरनेशनल कॉफी डे: कैसे कॉफी है आपकी त्वचा के लिए असरदार? फेस से लेकर हेयर तक सभी में आती कामइंटरनेशनल कॉफी डे: कैसे कॉफी है आपकी त्वचा के लिए असरदार? फेस से लेकर हेयर तक सभी में आती काम

क्लीनिंग, स्क्रबिंग का यूज करती हैं श्वेता तिवारी

क्लीनिंग, स्क्रबिंग का यूज करती हैं श्वेता तिवारी

अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए श्वेता तिवारी हफ्ते कम से कम 2 बार स्क्रबिंग करें। स्क्रबिंग करने से स्किन पर डेड सेल्स हट जाते है। स्किन की बेहतर देखभाल के लिए आप रोज क्लीजिंग और टोनिंग का यूज कर सकती हैं।

लंबे समय तक बालों में हेयर कलर के लिए इस्तेमाल करें ये टिप्सलंबे समय तक बालों में हेयर कलर के लिए इस्तेमाल करें ये टिप्स

हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट

अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए श्वेता तिवारी हेल्दी डाइट का यू करती हैं। खाने में वह फल, सब्जियां, दाल, रोटी, और चावल का यूज करती हैं। वहीं बालों का ध्यान रखने के लिए स्वेता तिवारी सोने से पहले ऑयलिंग करती हैं। सुबह हेयरवॉश करती हैं। इससे बालों का डैंड्रफ कम हो जाता है।

क्या है बोटॉक्स और फिलर्स ट्रीटमेंट, जानें स्किन के लिए कैसा है ये ट्रीटमेंटक्या है बोटॉक्स और फिलर्स ट्रीटमेंट, जानें स्किन के लिए कैसा है ये ट्रीटमेंट

English summary

Shweta Tiwari Beauty Secrets in Hindi

Here We Are Talking About Shweta Tiwari Beauty Secret. Read On.
Desktop Bottom Promotion