For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डर्टी अंडरगारमेंट्स पहनने की आदत है खतरनाक, पहने रोज साफ अंडरवेयर

By Shilpa Bhardwaj
|

शरीर की देखभाल करने के लिए साफ अंडरगारमेंट्स पहनना जरुरी होता है। रोज साफ और फ्रेश अंडरगारमेंट्स पहनने चाहिए। जैसे हम अपने दांतों को रोज साफ करते है उसी प्रकार फ्रेश अंडरगारमेंट्स पहनने चाहिए। ऐसे में रोज फ्रेश और साफ अंडरगारमेंट्स पहनने चाहिए।

Wear Clean Underwear

गर्मियों के मौसम के दौरान शरीर से बहुत पसीना आता है। पसीना आने के बाद से शरीर में बैक्टेरिया घर बना लेते है, ऐसे में शरीर की देखभाल करने के लिए साफ अंडरगारमेंट्स पहनने चाहिए। चलिए जानते है कि रोज साफ और फ्रेश अंडरगारमेंड्स क्यो पहनने चाहिए।

अंदर पहनने वाले कपड़ों के बारे में नहीं जानते होंगे आप ये बात, जानकर हो जाएंगे हैरान | Boldsky
अंडरगारमेंड्स की सफाई

अंडरगारमेंड्स की सफाई

पैंटी की सफाई करने के लिए पैंटी को केवल पानी से या फिर साबुन से धोना काफी नहीं है। क्योंकि पैंटी साफ नहीं हुई तो कई तरह की बीमारियां हो सकती है। ऐसे में आपको अपनी पैंटी को साफ करना चाहिए। पैंटी को अच्छे साफ करके धूप में सूखा दें। अंडरवियर को डिटर्जेंट पाउडर से साफ करना चाहिए।

बालों में लाल कलर के लिए केमिकल नहीं, गुड़हल के फूल का करें यूजबालों में लाल कलर के लिए केमिकल नहीं, गुड़हल के फूल का करें यूज

इन्फेक्शन

इन्फेक्शन

पैंटी की सफाई करनी बहुत जरुरी होती है। पैंटी की सफाई करने से वेजाइनल इन्फेक्शन करने का खतरा कम रहता है। पैंटी को धूल वाली जगह पर ना सुखाएं। इससे पैंटी पर बेक्टिरिया लगने का ज्यादा खतरा बना रहता है। इसलिए रोज साफ पैंटी पहनना जरुरी होता है।

लंबे समय तक मास्क पहनने से हो रहे हैं पिंपल्स और एक्ने, फॉलो करें ये टिप्सलंबे समय तक मास्क पहनने से हो रहे हैं पिंपल्स और एक्ने, फॉलो करें ये टिप्स

रेशेज

रेशेज

साफ अंडरगारमेंट्स पहनने से शरीर पर किसी भी प्रकार के रेशेज नहीं होते है। अगर आप साफ अंडरगारमेंट्स नहीं पहनते है तो आपको रेशेज होने का खतरा रहता हैं। रेशेज से बचन के लिए साफ अंडरगारमेंट्स पहनना बहुत जरुरी होता है।

चेहरे की झुर्रियों और दाग धब्बों को खत्म करने के लिए 5 एंटी एजिंग फूड्स का करें इस्तेमालचेहरे की झुर्रियों और दाग धब्बों को खत्म करने के लिए 5 एंटी एजिंग फूड्स का करें इस्तेमाल

बैक्टेरिया

बैक्टेरिया

गर्मियों के मौसम में शरीर से काफी पसीना आता है। पसीने की वजह से शरीर में बैक्टेरिया घर बना लेते है। बैक्टेरिया की वजह से इंफेक्शन का खतर बना ही रहता है। बैक्टेरिया से बचने के लिए रोज अंडरगारमेंट्स को साफ करके पहने, पहने हुए अंडरगारमेंट्स को अगले दिन नहीं पहनना चाहिए।

सिल्की बालों और ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा बटर है एकदम बेस्ट, जानें एलोवेरा बटर बनाने का तरीकासिल्की बालों और ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा बटर है एकदम बेस्ट, जानें एलोवेरा बटर बनाने का तरीका

वर्कआउट

वर्कआउट

पैंटी को एक दिन पहनने के बाद अगले दिन जरुर धोना चाहिए। अगर आप पैंटी पहनकर वर्कआउट करती है तो आपको वर्कआउट करने के बाद पैंटी जरुर बदलनी चाहिए। क्योंकि वर्कआउट करने के दौरान शरीर से काफी पसीना आता है। पसीना आने की वजह से स्किन पर बैक्टेरिया होनो का खतरा बना रहता है।

फेस योग: ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए रोजाना करें फेस योगा, जानें झुर्रियों को कम करने की विधिफेस योग: ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए रोजाना करें फेस योगा, जानें झुर्रियों को कम करने की विधि

English summary

Know Why Wear Clean Underwear Daily

Here We Are Talking About Clean Underwear, know 5 Reasons Why It Is Important To Wear Clean Underwear. Read On.
Story first published: Monday, June 8, 2020, 14:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion