For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जवां और बेदाग स्किन के लिए मौनी रॉय अपनाती हैं ये टिप्स

|

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी अपनी ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए जानी जाती हैं। मौनी रॉय अपनी एक्टिंग से छोटे पर्दे से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। मौनी रॉय अपनी खूबसूरती से लाखों फैंस को दीवाना बना चुकी हैं।

Mouni Roy Use These Tips For Glowing Skin

मौनी रॉय ऑनस्क्रीन के साथ साथ ऑफस्क्रीन भी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगती हैं। मौनी रॉय अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए ब्यूटी रुटीन को फॉलो करती हैं। मौनी रॉय अपनी स्किन का ध्यान के लिए घरेलू उपाय का यूज करती हैं।

 ग्लोइंग स्किन के लिए मौनी रॉय पीती हैं पानी

ग्लोइंग स्किन के लिए मौनी रॉय पीती हैं पानी

मौनी रॉय अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत सारा पानी पीती हैं। पानी पीने से स्किन हाइड्रेटेड बनी रहती हैं। पानी पीने से स्किन में नैचुरल ग्लो आता है।

जवां स्किन के लिये यूज करें चावल के आटे का DIY फेस पैकजवां स्किन के लिये यूज करें चावल के आटे का DIY फेस पैक

स्किन टाइप के मुताबिक यूज करती हैं मेकअप प्रोडक्ट

स्किन टाइप के मुताबिक यूज करती हैं मेकअप प्रोडक्ट

मौनी रॉय अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए अपने स्किन टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट का यूज करती हैं। मौनी रॉय अपनी बहन की सलाह के बाद ही ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करती हैं।

सर्दियों में दुल्हन बनने वाली लड़कियां अपनी त्वचा का रखें खास ख्याल, फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्ससर्दियों में दुल्हन बनने वाली लड़कियां अपनी त्वचा का रखें खास ख्याल, फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्स

एलोवेरा जेल का करती हैं इस्तेमाल

एलोवेरा जेल का करती हैं इस्तेमाल

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। मौनी रॉय भी अपनी स्किन की देखभाल के लिए एलोवेरा जेल का यूज करती हैं। एलोवेरा जेल का यूज करने से स्किन से पिंपल और एक्ने हट जाते हैं। एक्ने हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल के साथ हल्दी और शहद मिलाकर पेस्ट चेहरे पर लगा सकती हैं। हफ्ते में 3 बार पेस्ट लगाने से चेहरा साफ हो जाएगा।

अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी में अपनी हेल्थ के साथ स्किनकेयर के लिए फॉलो करती हैं ये टिप्सअनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी में अपनी हेल्थ के साथ स्किनकेयर के लिए फॉलो करती हैं ये टिप्स

नो मेकअप लुक

नो मेकअप लुक

मौनी रॉय शूटिंग के दौरान मेकअप का यूज करती हैं। वह घर पर मेकअप का यूज नहीं करती हैं। उनका कहना है कि मेकअप करने से स्किन सांस नहीं ले पाती है जिससे स्किन का नेचुरल ग्लो कम हो जाता है। साथ ही चेहरे पर दाने निकल आते हैं। ऐसे में जब जरुरत नहीं होती है तो वह मेकअप नहीं करती हैं। घर पर वह मॉइश्चराइजर लगांती हैं।

झाइयों से छुटकारा पाने के लिए केमिकल के बदले करें ये घरेलू उपायझाइयों से छुटकारा पाने के लिए केमिकल के बदले करें ये घरेलू उपाय

नाइट क्रीम का करती हैं यूज

नाइट क्रीम का करती हैं यूज

मौनी रॉय अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए रात को मेकअप रिमूव करके नाइट क्रीम लगाकर सोती हैं। नाइट क्रीम लगाने से उनकी स्किन हेल्दी बनी रहती हैं। मौनी रॉय अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए फेसवॉश का यूज करती हैं।

करीना कपूर अपनी निखरी स्किन के लिए यूज करती हैं DIY फेस मास्क, जानें बनाने का तरीकाकरीना कपूर अपनी निखरी स्किन के लिए यूज करती हैं DIY फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

हेल्दी डाइट

हेल्दी डाइट

मौनी रॉय अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए हेल्दी डाइट का इस्तेमाल करती हैं। खाने में वह दाल रोटी, हरी सब्जियां फल का सेवन करती हैं। ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए वह नारियल पानी पीती हैं। नारियल पानी पीने से स्किन पर ग्लो आता है।

दर्दनाक एक्ने से राहत पाने के लिए लगाएं ये बेस्ट होममेड DIY फेस मास्कदर्दनाक एक्ने से राहत पाने के लिए लगाएं ये बेस्ट होममेड DIY फेस मास्क

वर्कआउट और डांस

वर्कआउट और डांस

मौन रॉय ने जवां स्किन और फिट बॉडी के लिए वर्कआउट करती हैं। मौनी रॉय वर्कआउट के साथ साथ डांस भी काफी करती हैं। डांस करने तनाव कम होता है जिससे उनकी स्किन चमकदार बनी रहती हैं।

दर्दनाक एक्ने से राहत पाने के लिए लगाएं ये बेस्ट होममेड DIY फेस मास्कदर्दनाक एक्ने से राहत पाने के लिए लगाएं ये बेस्ट होममेड DIY फेस मास्क

English summary

Mouni Roy Use These Tips For Glowing Skin

Here We Are Talking About Skin Care Tips, Mouni Roy Use These Tips For Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion