For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Skin Peeling से हो रहा है दर्द, कहीं यह कारण जिम्मेदार तो नहीं

|

आज के समय में महिलाएं अपनी स्किन की केयर करने के लिए कई उपाय अपनाती हैं और इन्हीं में से एक है स्किन पील ऑफ का इस्तेमाल करना। यह आपकी स्किन से ब्लैक हेड्स व व्हाइटहेड्स आदि को रिमूव करने में मददगार है। लेकिन कभी-कभी आपकी स्किन खुद ब खुद पील होने लगती है और यह आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। सनबर्न की तरह ही विंडबर्न भी आपकी स्किन में रेडनेस, जलन और दर्द का कारण बनती है। साथ ही साथ इससे स्किन भी छिल सकती है। यह आपकी स्किन के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम स्किन पीलिंग के कुछ मुख्य कारणों पर चर्चा कर रहे हैं-

Side Effects Of Skin Peeling in Hindi

स्किन पीलिंग के होते हैं कई कारण

त्वचा के छिलने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। यह आंतरिक व बाहरी दोनों हो सकते हैं। जैसे-
• स्किन को अत्यधिक गर्म पानी से धोना
• ओवर एक्सफोलिएशन
• स्किन डिहाइड्रेशन
• स्किन केयर प्रोडक्ट्स को सही तरह से अप्लाई ना करना।

होते हैं यह नुकसान

• त्वचा के छिलने से आपको कई नुकसान हो सकते हैं। जैसे- जब आपकी स्किन पीलिंग शुरू हो जाती हैं तो इससे स्किन में दर्द व रेडनेस जैसी समस्याएं भी होती हैं, जो आपको परेशान कर सकती हैं।
• वहीं, ओवर एक्सफोलिएशन के कारण स्किन पीलिंग होने से आपकी स्किन ओवर सेंसेटिव हो जाती है। जिससे स्किन में इरिटेशन की समस्या हो सकती है।
नोट- याद रखें कि जब त्वचा छिलके के साथ-साथ आपको काफी दर्द होता है, यह एक गंभीर समस्या का संकेत है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

English summary

Side Effects Of Skin Peeling in Hindi

here we are talking about some side effects of skin peeling. Read on.
Story first published: Saturday, January 29, 2022, 17:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion