TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
एशिया की Sexiest एक्ट्रेस निया शर्मा, इवेंट पर अनफिट ड्रेस की वजह से हुई नवर्स..

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा हाल ही में वेब सीरीज ट्विस्टेड 2 के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने कट स्लिट गाउन और हॉट पेंट पहना हुआ था। निया ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन इसके साथ यह देखने को भी मिला कि निया ड्रेस में कम्फ़र्टेबल नहीं हैं। इवेंट के दौरान पूरे समय निया को ड्रेस एडजस्ट करते देखा गया। इतना ही नहीं, वे इस दौरान कुछ नर्वस भी नजर आ रही थीं।
व्हाइट कट स्लिट में आई नजर
इवेंट पर निया ने व्हाइट कट स्लिट गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। गाउन के साथ उन्होंने मैचिंग व्हाइट हील्स वियर की थी। बोल्ड मेकअप और हेयरबन निया के लुक को कम्पलीट कर रह रहे थे।
निया ने भी मानी बात..
इस दौरान निया ने अपने ड्रेस को लेकर कहा, ' सच में कहूं तो मैं अपनी ड्रेस को लेकर पूरे इवेंट पर काफी नर्वस थी। मैं परफेक्ट दिखना चाहती थी। लेकिन यह आउटफिट मेरे लिए सिर दर्द बन गया। इसी वजह से शायद मैं इवेंट के दौरान नर्वस दिख रही थी।' निया ने बताया , 'कई बार ट्रायल के बावजूद इस ड्रेस में कुछ गड़बड़ी रह गई थी। शायद फिटिंग में ही कोई कमी रह गई होगी।
शाहिद आमिर का आउटफिट
निया का यह आउटफिट उनकी क्लोज फ्रैंड शाहिद आमिर ने डिजाइन किया था, वे कई बार निया के लिए इवेंट के लिए आउटफिट्स को डिजाइन कर चुकें है। निया ने इवेंट पर शाहिद की स्टाइल की तारीफ भी की।