TRENDING ON ONEINDIA
-
5 कारण, तलाक की नौबत के बीच साथ रहने को मजबूर शिवसेना-BJP
-
stock market : 8 दिन की गिरावट से उबरे बाजार, आज शानदार तेजी
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
शादी में बचे हैं कुछ दिन तो ऐसे करें लंबे बाल
-
Gully Boy: रणवीर सिंह की फिल्म के Remake का ऐलान- इस बार ये सुपरस्टार मचाएगा धमाल
-
'पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म करे भारत'
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
Hot PhotoShoot करवाकर प्रियंका ने पूछा "क्या आप मेरे वैलेंटाइन बनोगे"?
हॉलीवुड और बॉलीवुड में अपने स्टाइल सैगमेंट से जगह बना चुकी प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाई हैं। जिसमें वो कमाल की खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने यह फोटोशूट फेमस मैगजीन हार्पर बाजार के लिए करवाया है।
इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिनमें वह काफी हॉट नजर आ रही हैं।
कैप्शन..
एक फोटो में पिंक ड्रैस पहनी है। प्रियंका ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा 'क्या तुम मेरे वेलेन्टाइन बनोगे'।
प्रियंका ने हाई स्लिट गाउन पहना है
प्रियंका ने इस ड्रेस में डीप नेक के साथ हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं।
सेक्सी ऑफ शोल्डर लुक
इस फोटो में प्रियंका ने स्मूथ शोल्डर और परफेक्ट ब्लैक ब्लाउज पहन रखा है। साथ में इसे मैच करते हुए उन्होंने फेडोरा हेट पहना है। इसमें वो काफी सेक्सी नजर आ रही है।
रॉकिंग लुक
प्रियंका इस फोटो में बहुत ही रॉकिंग सी नजर आ रही हैं। इस फोटो में उन्होंने नेचुरल टोंड स्ट्रिप्ड के साथ स्टेंडआउट जैकेट पहना है। उन्होंने साइड स्वेप्ट वाइप्स और स्कूल जाने वाले लड़की तरह टॉप को प्लगिंग कर रखा है। उनके ये ईयररिंग्स और जैकेट उन्हें पूरी तरह रेट्रो लुक दे रहा है।
विंटेज लुक
इस फोटो में प्रियंका विंटेज फीलिंग को रिक्रेट करते हुए शोल्डर टॉप के साथ लाइट टोंड जींस ड्रेस पहन रखा है। जो परफेक्ट डे और नाइट लुक है। उनका ये क्रीम टॉप और पूरा लुक उन पर गजब का जंच रहा है। साथ में उनके ब्लो ड्राय हेयर इस लुक पर चार चांद लगा रहा है।
प्रियंका ने किया है शेयर
इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है,
कवर पेज
प्रियंका हार्पर बाजार के मई के अंक में कवर पेज पर नजर आएंगी।
एलिगेंट लुक
वैसे प्रियंका ने काफी दिनों बाद फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में वो कमाल की नजर आ रही हैं।