TRENDING ON ONEINDIA
-
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मेगा ऑनलाइन पोल, जानिए किसकी बन सकती है सरकार
-
सरकार 12 सरकारी बैंकों में डालेगी पूंजी
-
Jio में अपने नंबर को पोर्ट कराने का सबसे आसान तरीका
-
क्रश को इम्प्रेस करने के लिए ट्राई करें ये आजमाए हुए तरीके
-
BOX OFFICE: विकी कौशल की 'उरी'- 40 दिन पूरे लेकिन रूकने का नाम नहीं- ताबड़तोड़ कमाई
-
बिहार-झारखंड क्रिकेट में भ्रष्टाचार पर हुआ सनसनीखेज खुलासा
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
स्कर्ट और नथ के बाद लड़कियों का जैकेट पहनें नजर आएं रणवीर सिंह ..

रणवीर सिंह समय समय पर अपने अजीबो गरीब फैशन सेंस के वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं, है, चाहे कोई इवेंट हो या फिर केजुअल मीटिंग, रणवीर अक्सर मीडिया के सामने अजीब-ओ-गरीब अंदाज में नजर आ चुके हैं। हाल ही में एक इवेंट में रणवीर सिंह फिर नजर आए और इस बार सबकी निगाह उनकी चमकीली जैकेट पर थी, यहां सफेद टीशर्ट और इसी कलर की पेंट के साथ नजर आए रणवीर के लुक में सबसे ज्यादा चमक उनकी गुलाबी रंग की जैकेट में ही थी।
हालांकि हमेशा की तरह रणवीर अपने इस बेहद अगल अंदाज में भी काफी रॉकिंग लग रहे थे। अतरंगी रणवीर सिंह ने अपने इस जैकेट से साबित कर दिया कि लड़कियों का फैशन फॉलो करने में उन्हें किसी बात की दिक्कत न हीं हैं।
मनीष अरोरा की डिजाइनर जैकेट
रणवीर ने जो जैकेट पहना थी वह डिजाइनर मनीष अरोरा के महिलाओं के लिए लाए गए स्प्रिंग 2018 कलेक्शन से है। लेकिन इस महिलाओं के जैकेट में भी रणवीर का अंदाज शानदार था। हालांकि हमेशा की तरह रणवीर अपने इस बेहद अगल अंदाज में भी काफी रॉकिंग लग रहे थे
अटापटा ड्रेसिंग सेंस
इससे पहले भी रणवीर सिंह कई अटपटे ड्रेसेस में नजर आ चुके है। आपको याद होगा रणवीर का यह लुक, जब रणवीर इस स्कर्ट को पहनकर एक इवेंट पर पहुंचे थे।
नथनी भी पहनी थी
2016 की एक मैगजीन के आने वाले अंक के कवर पेज पर रणवीर नथनी पहने नजर आएं थे।
प्रमोशन में पहना स्कर्ट
रणवीर सिंह का यह कोई पहला अवतार नहीं है। इससे पहले भी उन्हें फिल्म "बाजीराव मस्तानी" के प्रोमोशन के दौरान स्कर्ट पहन कर गये थे।