For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आप जानते है लड़कियों के पेंटी में छोटी पॉकेट क्‍यों होती है?

|

क्या आपने कभी अपने पैंटी में क्रॉच की जगह अजीब रूप से बने हुए छोटे जेबों को देखा है? देखा होगा तो सोचा तो जरुर होगा कि इन पॉकेट है पेंटी के आंतरिक तरफ क्‍या काम है। अगर इन पॉकेट को देखकर आप असमंजस में पड़ जाते है तो आपको बता देते है कि आप अकेले नहीं हैं जिन्‍हें इन पॉकेट के होने के बारे में नहीं मालूम नही है। आइए जानते है कि यहां क्‍यों इन पॉकेट में ये जेब बने होते है।

underwear

स्वास्थ्य मानकों के अनुसार है, पेंटी के आंतरिक परत एक विशेष नरम ऊतक से बनाई जाती है। इसी तरह पुरुष अंडरवियर में भी एक ऐसी ही विशेष नरम टिश्‍यू से बनाई जाती है

underwear

हालांकि, महिलाओं के पेंटीज को इस तरह से बनाया जाता है कि यदि पॉकेट के दोनों तरफ से अंत में सिल दिया जाए, तो यह आपको असुविधाजनक बना देगा। इसलिए इन पोकेट को एक तरफ से छोड़ दिया जाता है। इसलिए नतीजतन, वहां एक छोटी थैली सी बन जाती है।

हालांकि, कई ब्रांड इन जेब के बिना पैंटी का डिज़ाइन भी करते हैं, लेकिन सिलाई लाइन को एक-दूसरे से दूर रखते हुए ताकि आपको असहज महसूस न हो।

Read more about: fashion फैशन
English summary

This is why ladies have a little pocket in their panties

Do you know the real purpose of little pocket in women's underwear?
Story first published: Wednesday, August 16, 2017, 14:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion