For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी में हाई हील चलाएगी जादू या फिर फ्लैट कर देगी सबको 'फ्लैट'

By Super
|

एक महान फैशन स्‍टाइलिस्‍ट ने कहा कि, शादी के जोड़े जितना ही महत्‍व पैरों की चप्‍पल भी रखती है। लेकिन बहुत सारे लोग इस बात पर गौर नहीं करते हैं और ऊपरी लिबास पर काफी पैसे खर्च देते हैं लेकिन फुटवियर पर ध्‍यान नहीं देते हैं।

ऐसा कतई न करें बल्कि आप जो भी ड्रेस पहनें, उसके साथ किस तरह ही चप्‍पल अच्‍छी लगती है उस पर भी ध्‍यान दें। अगर किसी ड्रेस के साथ चप्‍पल नहीं जूते चाहिए हो, तो उसे पहनें।

देखें: आपके बारे में क्‍या कहते हैं आपके जूते

लेकिन गौर जरूर करें। वरना पार्टी के आखिरी पलों में आपकी ड्रेस की सुंदरता बेकार हो जाएगी और तब समझ आएगा कि काश, फुटवियर पर ध्‍यान दिया होता।

इन दिनों शादियों का मौसम है, हर दिन किसी न किसी की शादी होती ही रहती है। ऐसे में आपको हर दिन तैयार होकर जाना होता है। आप ज्‍वैलरी आदि को मैचिंग कर लेती हैं लेकिन फुटवियर के मामले में मात खा जाती हैं। आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि फुटवियर का चयन किस प्रकार करें।

चूड़ीदार या पटियाला पर पहने कोल्‍हापुरी चप्‍पल

Deepika in kolhapuri

पलाज़ो पैंट और लहंगे के साथ पहने मोजरी

kangana in mojris

साड़ी और चूड़ीदार के साथ पहने चमकीली हील्‍स

deepika in heels

अनारकली के साथ ब्‍लैक हील

Black Heels

इस प्रकार, बिना किसी झंझट के आप आसानी से ड्रेस के हिसाब से ही फुटवियर पहन सकती हैं।

Desktop Bottom Promotion