For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नुकीली सी दिखने वाली बुलेट ब्रा, कभी 40 के दशक में महिलाओं के लिए था फैशन स्‍टेटमेंट

1940 और 1950 में महिलाएं शरीर को सुडौल बनाएं रखने के लिए और स्‍तनों के उभार को बनाए रखने के लिए बुलेट शेप की ब्रा पहना करती थी।

|

क्‍या आपने कभी बुलेट ब्रा के बारे में सुना हैं? आप सोच रहे हैं होंगे कि यह कैसे ब्रा होती है? दरअसल 1940 और 1950 में महिलाएं शरीर को सुडौल बनाएं रखने के लिए और स्‍तनों के उभार को बनाए रखने के लिए बुलेट शेप की ब्रा पहना करती थी। इस ब्रा को पहनते हीं स्‍तनों का उभार बुलेट (बंदूक की गोली की तरह ) की शेप की तरह बन जाता था। इसलिए इसे बुलेट ब्रा कहा जाता था।

उस जमाने में कई फेमस हॉलीवुड हस्तियां, वर्किंग वीमन और मॉडल्‍स सुडौल और उभरे हुए स्‍तन दिखाने के लिए बुलेट ब्रा पहना करती थी।

देखिए, Victoria's Secret की इन एंजेल्‍स ने पहनी अभी तक दुनिया की सबसे महंगी Fantasy Bras..देखिए, Victoria's Secret की इन एंजेल्‍स ने पहनी अभी तक दुनिया की सबसे महंगी Fantasy Bras..

40 के दशक में बुलेट ब्रा चलन में आया था, 50 के दशक के बाद यह ट्रेंड कहीं गायब हो गया था। इसके बाद 90 के दशक में इसका फैशन फिर से वापस आया। 1999 में What Katie Did नाम की Lingerie बनाने वाली कंपनी इसे वापस लेकर आई। 90 के दशक में मशहूर सिंगर मेडोना भी अपने एक कॉन्‍सर्ट के दौरान डिजाइनर जीन पॉल गॉल्टि्यर का डिजाइन किया हुआ बुलेट ब्रा था।

दुनिया की ये 8 महंगी ड्रेसेज जिन्‍हें खरीदने के लिए बेचने पड़ जाएं कई घर !दुनिया की ये 8 महंगी ड्रेसेज जिन्‍हें खरीदने के लिए बेचने पड़ जाएं कई घर !

आइए हम आपको उस जमाने में हुए एक बुलेट ब्रा लिंग्‍जरीज फोटोशूट की तस्‍वीरे दिखातें है जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि कैसे महिलाएं घर, दफ्तर और बाहर जाते समय कैसे सुंदर और सुडौल दिखने के लिए बुलेट ब्रा पहना करती थी।

फैशन का हिस्‍सा

फैशन का हिस्‍सा

महिलाएं बुलेट ब्रा को उस जमाने में फैशन से जोड़कर देखते थी। इसलिए महिलाओं ने इसे अपने राेजमर्रा के फैशन में इसे शामिल कर दिया था।

वर्किंग वीमन की पसंद

वर्किंग वीमन की पसंद

वर्किंग वीमन उस जमाने में भी अपने शरीर को लेकर काफी अवेयर हुआ करती थी। चाहे वो मॉडल हो या ऑफिस जाने वाली कोई महिला सभी उस जमाने में इस ब्रा को पहनना पसंद करती थी।

40 की दशक का ट्रेंड

40 की दशक का ट्रेंड

40 के दशक में बहुत जल्‍दी ये ट्रेंड महिलाओं के बीच फेमस हो गया था। महिलाएं इसे हर तरह की ड्रेस में पहनना पसंद करती थी।

शेप की वजह से मिला नाम

शेप की वजह से मिला नाम

बुलेट की शेप की तरह दिखने की वजह से इसे बुलेट ब्रा कहा जाता था। इसकी नुकीली शेप की वजह से स्‍तन का उभार भी नुकीला दिखता था।

हॉलीवुड में भी छाया

हॉलीवुड में भी छाया

हॉलीवुड की एक्‍ट्रेस और मॉडल्‍स के बीच भी यह ट्रेंड काफी प्रचलित था। उस जमाने की एक्‍ट्रेस और मॉडल्‍स नुकीले उभार के लिए इसे पहना करती थी।

 उभार के लिए

उभार के लिए

महिलाएं अपने स्‍तनों के उभार दिखाने के लिए इस ब्रा का इस्‍तेमाल किया करती थी। उस समय के फैशन में बुलेट ब्रा काफी छाया हुआ था।

50 के दशक में भी दिखा

50 के दशक में भी दिखा

50 के दशक तक आते आते हालांकि लोगों के बीच इस ट्रेंड की लोकप्रियता कम होने लगी थी। यहां से ब्रा और अंतवस्‍त्र को लेकर कई पैटर्न मार्केट में मिलने लगे थे।

विंटेज फैशन

विंटेज फैशन

यह ब्रा 40 के दशक में लोकप्रिय होने की वजह से विंटेज फैशन का हिस्‍सा बन गया। इसके बाद यह फैशन 90 के दशक में फिर से लौटकर आया। मर्लिन मुनरो से लेकर 1999 में मेडोना तक बुलेट ब्रा को अपने फैशन में शामिल कर चुकी हैं।

बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा

बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा

बुलेट ब्रा का फैशन न सिर्फ हॉलीवुड तक सीमित था बल्कि बॉलीवुड में भी 50 के दशक के आसपास इसका फैशन बॉलीवुड मूवीज में देखना को मिलता है। कई पुरानी क्‍लासिक मूवीज की एक्‍ट्रेस ने अच्‍छे उभारो और सुडौल दिखने के लिए इस ब्रा का उपयोग किया हैं।

Read more about: फैशन fashion
English summary

trend of bullet bras that will poke your eyes

You don’t see many bullet bras these days but they were very popular during the 1940s and 1950s.
Desktop Bottom Promotion