For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दूध पीने के बाद न खाएं ये खाद्य पदार्थ

By Lekhaka
|

दूध कितना फायदेमंद होता है इसके बारे में तो सभी जानते हैं। बॉडी में कैल्शियम की कमी दूध ही पूरा करता है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी दूध हर तरह से फायदेमंद होता है। लेकिन दूध पीने से कोई हानि भी हो सकती है।

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिसे खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए।

 Never consume milk after eating these 5 things

1) अगर आपने तिल और नमक से बना कोई आहार खाया है, तो उसके बाद दूध ना पीएं। और अगर पीना है तो बीच में कम-से-कम दो घंटे का अन्तराल रखें।

2) उरद दाल खाने के बाद दूध पीने से आपके पेट में बड़ी समय हो सकती है।

3) सिट्रिक एसिड या खट्टे फलों को खाने के बाद दूध कभी नहीं पीना चाहिए।

4) यह तो हर कोई जानता है कि मछली खाने के बाद दूध कभी नहीं पीना चाहिए।

5) यहां तक कि दही, जो कि दूध से ही बना होता है उसे भी खाने के बाद है दूध नहीं पीना चाहिए।

Read more about: milk दूध
English summary

Never consume milk after eating these 5 things

Consuming milk is good for health everytime. Well, almost everytime. But never take milk if you have eaten these five things.
Desktop Bottom Promotion