For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हारमोंन्‍स की कमी से बढ़ता है वजन

|

hormones
वाशिंगटन। जंक फूड खाने के बाद भी आपका दोस्त छरहरा है, जबकि आप सारी कोशिशों के बावजूद बढती वजन के शिकार हैं। जनाब, खेल एक विशेष हारमोंन्‍स ओरेक्सिन का है। जी हां अमेरिका के ओरलैंडो में सैंफोर्ड बर्नहम रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने दिमाग में पैदा होने वाले ओरेक्सिन और चूहों की भूरी चर्बी के कैलोरी कम करने की क्षमता में करीबी संबंध पाया।

उनका मानना है कि यह परिणाम इंसानों पर भी लागू होता है। लाइवसाइंस के मुताबिक, हालांकि ये नये खोज प्रारंभिक हैं लेकिन अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस हारमोंन्‍स को बढाकर लोगों के वजन कम करने में मदद की जा सकती है। अपने अध्ययन में वैज्ञानिकों ने सामान्य चूहों की ओरेक्सिन की कमी वाले चूहों से तुलना की।

छह हफ्तों तक उच्च कैलोरी वाले भोजन को खिलाने के बाद ओरेक्सिन की कमी वाले चूहों में 45 फीसदी वजन का इजाफा हुआ जबकि सामान्य चूहों का वजन केवल 15 फीसदी बढ़ा है। उन्होंने पाया कि ओरेक्सिन की कमी वाले चूहों ने सामान्य चूहों की तुलना में कम खाया, इसके बावजूद उनका वजन बढा।

English summary

Weight increases due to lack of Hormones | हारमोंन्‍स की कमी से बढ़ता है वजन

Your friend is slim even after eating junk food. all the efforts you are a victim of the growing weight. because the weight of the growing lack of harmonns,
Story first published: Thursday, October 6, 2011, 15:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion