For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चुटकी भर बेकिंग सोडा से बेहतर होगी दृष्टि

|

(आईएएनएस)| एक चुटकी बेकिंग सोडा आपको आंखों की कई बीमारियों से निजात दिला सकता है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, एक चुटकी बेकिंग सोडा आपकी दृश्य शक्ति को बेहतर कर सकता है, क्योंकि यह आंखों के फोटोरिसेप्टर द्वारा उत्पन्न दृश्य संकेतों को संशोधित करने में मदद करता है।

A pinch of baking soda for better vision?

हमारे शरीर में बेकिंग सोडा की पूर्ति कार्बन डाईऑक्साइड से होती है, जो कोशिकाओं का अपशिष्ट पदार्थ है। हालांकि शरीर में बेकिंग सोडा के आवश्यकता की पूर्ति कुछ प्रकार के भोजन से भी होती है।

पत्रिका 'बायोलॉजिकल केमिस्ट्री' में प्रकाशित शोध में मैसाचुसेट्स आई एंड ईयर के मेकिनो लेबोरेट्री तथा पेंसिलवेनिया के सेलस विश्वविद्यालय के दल ने इस बात का उल्लेख किया है कि आंखों में बाइकार्बोनेट के स्तर के नियंत्रण से आंखों की बीमारियों के बढ़ने की गति धीमी हो जाती है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary

A pinch of baking soda for better vision?


 Now a new study from the Makino Laboratory at Massachusetts Eye and Ear/Harvard Medical School and colleagues at Salus University, describes how bicarbonate also alters how we see by modifying the visual signal generated by rod and cone photoreceptors that detect light. This study is described online in the Journal of Biological Chemistry.
Story first published: Thursday, March 19, 2015, 14:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion