For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिये चिकनगुनिया का घरेलू उपचार

|

चिकनगुनिया एक वायरल संक्रमण है जो कि एडीज एइजिपटी मच्‍छर की वजह से फैलता है। इसके काटने से बुखार, जोड़ो में दर्द और शरीर पर चकत्‍ते पड़ जाते हैं। इसका सबसे खराब लक्षण है जोड़ों में दर्द होना जो कि लंबे समय तक चलता है।

The All New Snapdeal Branding! UNBOX The All New Snapdeal Get Upto 70% Off

चिकनगुनिया में जोड़ों का दर्द एक हफ्ते या दो हफ्ते तक ही रहता है लेकिन कुछ केसो में इसे महीने लग जाते हैं ठीक होने में। इसके लिये कोई खास ट्रीटमेंट नहीं है लेकिन एक्‍सपर्ट की माने तो अच्‍छी डाइट लेने और आराम करने से रोगी जल्‍द ठीक हो जाता है।

जानें, चिकनगुनिया के लक्षणों को और बचाएं अपनी जानजानें, चिकनगुनिया के लक्षणों को और बचाएं अपनी जान

Chikungunya – Home remedies to ease joint pain!

आइये जानते हैं चिकनगुनिया के कुछ घरेलू उपचार जिससे रोगी को काफी आराम मिल सकता है, खासतौर पर जोड़ों के दर्द से:

जानिये चिकनगुनिया का घरेलू उपचार

  1. अपनी डाइट में ढेर सारे फल और सब्‍जियों को शामिल करें।
  2. अदरक की चाय और ग्रीन टी पियें, जिससे सूजन में आराम मिले।
  3. पानी की कमी को दूर करने के लिये ढेर सारा पानी और तरल पदार्थ का सेवन करें।
  4. कोशिश करें कि आप भरपूर नींद लें और अपनी बॉडी को रिलैक्‍स करें, इससे आपके जोड़ों का दर्द जल्‍दी ही ठीक होगा।
  5. घर पर रह कर हल्‍दी फुल्‍की एक्‍सरसाइज करें, जिसमें स्‍ट्रेचिंग शामिल हो। इससे जोड़ों का दर्द दूर होगा।
  6. साथ ही जोड़ों पर हल्‍के हाथों से नारियल के तेल से मसाज भी करें। इससे दर्द और सूजन दोंनो ही दूर होगी।
  7. बरफ को तौलिये में लपेट कर जोड़ों की कुछ देर तक सिकाई करें।
  8. रैश पड़ने पर जैतून तेल और विटामिन ई टैबलेट मिक्‍स करके प्रभावित स्‍थान पर लगाएं।
  9. रोगी को दिन में तीन-चार बार पपीते की पत्‍तियों का रस पिलाएं।

English summary

Chikungunya – Home remedies to ease joint pain!

Here are some home remedies that are considered effective in managing chikungunya symptoms, specially joint pain:
Story first published: Wednesday, September 14, 2016, 14:24 [IST]
Desktop Bottom Promotion