For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लगातार एक जगह बैठकर काम करने से जल्दी होती है मौत, अपनाएं ये तरीके और महफूज रहें

By Salman khan
|

आजकल लगातार बढ़ रहे टेक्नॉलिजी के चलते लोगों ने अपने सारे काम मशीन के भरोसे छोड़ दिए है। पहले की तरह काम करना अब किसी को नहीं भाता है तो वहीं कंम्यूटर के आने के बाद लोगों ने एक जगह बैठे-बैठे काम करना शुरु कर दिया है।

पर क्या आप जानते हैं कि लगातार कई घंटों तक एक जगह बैठने से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। यही नहीं ऐसा करने से आपकी आयु कम होती है और आप जल्दी मर भी सकते है। आइए जानते है कि किन-किन समस्याओं से घिर सकते है आप.........

इन समस्याओं से घिर सकते है आप

इन समस्याओं से घिर सकते है आप

ज्यादा देर एक जगह बैठने से आपको मोटापा, शुगर जैसी कई गंभीर बीमारियां घेर सकती है।

एक शोध में दावा किया गया है कि लगातार एक जगह बैठकर काम करने और दो घंटे तक एक ही मुद्रा में बैठने से आपकी जल्दी मौत भी हो सकती है।

थोड़ी देर में बदलते रहें पोजीशन

थोड़ी देर में बदलते रहें पोजीशन

जब आप कोई भी बैठने वाला काम कर रहे हो तो ये ध्यान रखें कि थोड़ी-थोड़ी देर में उठते बैठते रहे। इससे आपकी मांसपेशियों में परिवर्तन होता रहेगा और महफूज रहेंगे।

जल्दी मरते है ऐसे लोग

जल्दी मरते है ऐसे लोग

एक अध्ययन में ये भी पता चला है कि जवान लोग उन दूसरे लोगों की तुलना में जल्दी मर जाते हैं जो लम्बे समय तक बैठने की एक ही मुद्रा अपनाते है।

टीवी देखने के भी है नुकसान

टीवी देखने के भी है नुकसान

कुर्सी पर लगातार बैठे रहने से अलग-अलग बीमारियों से मरने का खतरा 27 प्रतिशत और टेलिविजन देखने से होने वाली बीमारियों से मौत होने का खतरा 19 प्रतिशत तक होता है। इसलिए आप थोड़ी-थोड़ी देर में अपनी पोजीशन बदलते रहें।

English summary

if you do work sitting continuously in one place, you will die hurry

You know that sitting in one place for several hours in a row can ruin your health. Not only this, you are getting younger and you can die early
Story first published: Wednesday, September 13, 2017, 18:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion