For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर आपको बार-बार डकार आती है तो आपको हो सकती है ये समस्याएं

By Salman khan
|

जब आप पेट भर के खाना खाते है तो आपको डकार आती है, डकार पेट भर जाने का एक संकेत भी माना जाता है और हमारे पाचन तन्त्र का एक अहम हिस्सा भी हो होता है।

सर्दी जुकाम से बचने के लिए रामबाण है ये 5 घरेलू नुस्खेसर्दी जुकाम से बचने के लिए रामबाण है ये 5 घरेलू नुस्खे

कभी कभी डकार ज्यादा आती है तो हमें दिक्कत जरूर होती है। क्या आपको पता है डकार आने के पीछे कई कारण हो सकते है।

कभी कभी तो ये डकारें इतनी ज्यादा होती है कि आपको सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है।

कॉलेज के दिनों ज्यादा शराब पीने से आपके करियर पर पड़ेगा ये प्रभावकॉलेज के दिनों ज्यादा शराब पीने से आपके करियर पर पड़ेगा ये प्रभाव

आइए जानते है बार बार डकार आने के इन कारणों के बारे में...

बड़ा निवाला खाने से

बड़ा निवाला खाने से

जब आप बड़े बड़े निवाले खाते है और कम चबाते है तो ये भोजन पचने में समनय लगाता है और आपको बार बार डकारे आ सकती है।

खाने के बीच में जम्हाई लेने से

खाने के बीच में जम्हाई लेने से

अगर आप खाने के बीच में जम्हाई लेते है तो पेट में बाहरी हवा चली जाती है और आपके पेट में गैस का काम करती है जो कि आपको बार बार जकार लेने पर मजबूर सकती है।

डाइजेशन खराब है तो

डाइजेशन खराब है तो

जब आपके पेट का डाइजेशन खराब होता है जब आपके पेट में गैस बनती है और उससे आपको बार बार डकारें आ सकती है।

पानी पीने से भी नहीं बुझती प्यास तो करें ये | Home remedies for excessive thirst | Boldsky
कई चीजें हो सकती है इसका कारण

कई चीजें हो सकती है इसका कारण

कई भोजन जैसे दालेंस फास्ट फूड, जंक फूड, गोभी, मटर और ड्रिंक्स पीने के बाद डकार की समस्या ज्यादा होती है

स्मोकिंग से नुकसान

स्मोकिंग से नुकसान

जब आप बीड़ी या सिगरेट पीते है उसको अँदर खीचते है तो आपके पेट में हवा भी जाती है जिससे आपको डकार की समस्या हो सकती है।

अगर नकली दांत है तो होगी समस्या

अगर नकली दांत है तो होगी समस्या

जब आप नकली दांत लगवाते है तो आपके दांतो के बीच में गैप बन जाता है जिससे आपके पेट में खाना खाने के दौरान हवा चली जाती है और ये हवा ही पेट की डकार का कारण बनती है।

English summary

what causes excessive burping

When you eat stomach food, you are afraid that it is also an indication of the flow of stomach and also an important part of our digestive system
Desktop Bottom Promotion