For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लव मेकिंग के इन बेहतरीन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, छठां फायदा तो आपको हैरान कर देगा

|

लव मेकिंग यानि सेक्‍स ना केवल आनंद देता है बल्कि ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इससे वर्कआउट तो होता ही साथ ही ये आपको कई तरह की बीमारियों से बचाने में भी मददगार साबित होता है।

आज हम आपको लव मेकिंग से सेहत को होने वाले 10 फायदों के बारे में बता रहे हैं।

10-diseases-that-can-be-cured-making-love-everyday

सिरदर्द से राहत

दर्द को दूर करने वाला एंडोर्फिन और लव हार्मोन ऑक्‍सीटोसिन दो ऐसे हार्मोन हैं जो सेक्‍स के दौरान रक्‍तकोशिकाओं में स्रावित होते हैं। ये दोनों हार्मोन शरीर को राहत देते हैं और सिरदर्द में भी आराम मिलता है।

10-diseases-that-can-be-cured-making-love-everyday

फ्लू का ईलाज

सेक्‍स से इम्‍यून सिस्‍टम बेहतर होता है और ये शरीर में इम्‍यूनोग्‍लोबिन पैदा करता है जो कि वायरल या बैक्‍टीरियल संक्रमण से लड़ने वाला एक एंटीबॉडी है।

10-diseases-that-can-be-cured-making-love-everyday

दिल का काम करता है आसान

रिसर्च में ये बात सामने आई है कि रोज़ सेक्‍स करने वाले लोगों में बाकियों की तुलना में ह्रदय रोग खासतौर पर हार्ट अटैक का ख़तरा कम होता है।

10-diseases-that-can-be-cured-making-love-everyday

डिप्रेशन से लड़ने में मददगार

डिप्रेशन की वजह से सेक्‍स में रूचि घट सकती है। हालांकि, सेक्‍स से मूड बेहतर होता है और डिप्रेशन को भी इससे खत्‍म किया जा सकता है।

10-diseases-that-can-be-cured-making-love-everyday

मांसपेशियों पर असर

सेक्‍स के दौरान एंडोर्फिन और ऑक्‍सीटोसिन हार्मोन रिलीज़ होता है जोकि दर्द से राहत दिलाता है। सेक्‍स मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द को भी दूर करता है।

10-diseases-that-can-be-cured-making-love-everyday

मूत्र रिसाव से बचाव

सेक्‍स से पेल्विक हिस्‍से की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। ये मूत्र रिसाव से बचाता है।

10-diseases-that-can-be-cured-making-love-everyday

प्रोस्‍टेट हेल्थ करे बेहतर

स्‍टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि लगातार वीर्यस्‍खलन से प्रोस्‍टेट की सेहत दुरुस्‍त रहती है और प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा घटता है।

10-diseases-that-can-be-cured-making-love-everyday

इनसोमनिया का ईलाज

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि सेक्‍स के दौरान रिलीज़ होने वाले एंडोर्फिन शरीर को आराम देता है और ऑक्‍सीटोसिन हार्मोन कोर्टिसोल के स्राव को रोकता है जोकि स्‍ट्रेस हार्मोन होता है। इससे बेहतर नींद आती है।

10-diseases-that-can-be-cured-making-love-everyday

ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा करे कम

ऑक्‍सीटोसिन हार्मोन और डीएचईए रिलीज़ होता है जोकि ब्रेस्‍ट कैंसर के खतरे को कम करता है।

10-diseases-that-can-be-cured-making-love-everyday

चमकदार त्‍वचा

सेक्‍स से रक्‍तप्रवाह बेहतर होता है और शरीर से विषाक्‍त पदार्थ बाहर निकलते हैं जिससे त्‍वचा चमकने लगती है।

अब तो वैज्ञानिक रूप से भी ये साबित हो चुका है कि सेहत के लिए सेक्‍स बहुत फायदेमंद होता है। इससे दो पार्टनर्स के बीच रिश्‍ता मज़बूत और गहरा होता है।

English summary

10 Diseases That Can Be Cured By Making Love Everyday

Many have heard of the benefits the body gets from intimate relationships, but did you know that you can cure some ailments by making love often?
Desktop Bottom Promotion