For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में कपल में बढ़ जाती है सेक्‍स करने की चाह, जाने इसके पीछे की कारण

|

गर्मी के महीने में दूसरों महीनों की तुलना में सेक्‍स ड्राइव बढ़ जाती है, अब आप सोच रहे होंगे कि सेक्‍स का सर्दी और गर्मी के मौसम से कैसे संबंध हो सकता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ये ही बताएंगे कि गर्मी और सेक्स का आपस में कैसे संबंध है, कैसे इस मौसम में सेक्‍स ड्राइव ज्‍यादा प्रभावित होती है। एक रिसर्च के मुताबिक गर्मी में सेक्स करने की क्षमता बढ़ जाती है, लोग इस मौसम में ज्यादा घूमना और सेक्स करना पसंद करते है।

आप इस मौसम में ज्‍यादा एक्टिव रहते है और ज्‍यादा सोशल एक्टिविटी में भाग लेते हैं और पार्टनर के साथ ज्‍यादा समय भी ब‍िताते है। आपका खानपान भी इस मौसम में आपकी सेक्‍स ड्राइव को ज्‍यादा प्रभावित करती हैं।

कपड़ों की वजह से बढ़ती है सेक्‍स ड्राइव

कपड़ों की वजह से बढ़ती है सेक्‍स ड्राइव

गर्मियों में उमस और तपन से बचने के ल‍िए ज्‍यादात्तर लोग कम और हल्‍के कपड़े पहनना पसंद करते हैं, जिसकी वजह से अट्रेक्‍शन का कारण बनता है। खासकर लड़कियां इस मौसम में काफी अट्रेक्टिव कपड़े पहनती हैं। आप मानेंगे नहीं लेकिन कई शोध में बात सामने आ चुकी हैं सेक्‍स ड्राइव और उतेजना बढ़ाने में कपड़े भी एक बड़ी वजह होती है।

खाने और पीने की वजह से भी

खाने और पीने की वजह से भी

गर्मी के मौसम में लोग जूस, हेल्दी खाना और फल खाना ज्यादा पंसद करते हैं। जिसकी वजह से वे फ्रेश फील करते हैं और बॉडी टेम्प्रेचर बैलेंस रहता है जिससे सेक्स की पावर बढ़ती है।

सेक्‍स हार्मोन रहते हैं संतुलित

सेक्‍स हार्मोन रहते हैं संतुलित

गर्मी में दूसरे मौसम के मुकाबले हम ज्यादा काम करते है और ज्यादा दौड़-भाग करते है जिसकी वजह से सेक्सुअल हार्मोन एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन संतुलित रहते है और सेक्स की क्षमता बढ़ती ही है। इसल‍िए इस वज‍ह से सेक्‍स की चाह ज्‍यादा होती है।

विटामिन डी का भी असर

विटामिन डी का भी असर

विटामिन डी न सिर्फ आपके शरीर के ल‍िए अच्‍छा माना जाता है, ये आपके ल‍िबिडो के ल‍िए बेहतर माना जाता है। सेक्‍सोलॉजिस्‍ट की मानें तो विटामिन डी पुरुष के रक्‍त में विटामिन डी बढ़ाने का काम करता है। विटामिन डी सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने के बाद शरीर में महत्वपूर्ण पोषक तत्व का उत्पादन करता है और तैलीय मछली और मांस खाने से भी इसकी प्राप्ति होती है। इसके अलावा एक बात जरुर ध्‍यान रखें कि विटामिन डी के कमी के चलते महिलाओं में एस्‍ट्रोजन की कमी होने लगती हैं।

ये दो मौसम होते है बेस्‍ट सेक्‍स के ल‍िए

ये दो मौसम होते है बेस्‍ट सेक्‍स के ल‍िए

2002 में हुए एक अध्‍ययन में ये बात सामने आई हैं कि सेक्‍स करने के ल‍िए कपल को दो मौसम सबसे ज्‍यादा अच्‍छे लगते हैं। गर्मी में जून और जुलाई और सर्दी में दिसम्‍बर। शोधकर्ताओं ने पाया है कि गर्मी के कपल को रोमांस करना बहुत अच्‍छा लगता

English summary

Summer Can Really Increase Your libido

Here's How Your Sex Drive Changes During Summer.
Story first published: Thursday, April 25, 2019, 10:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion