For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तरबूज ज्‍यादा खाने से क्‍या होता है

|

गर्मियों में काफी पसंद किया जाता है। गर्मियों में तरबूज काफी खाया जाता है। कोई तरबूज की स्लाइस काटकर खाता है, तो तरबूज का जूस बनाकर पीता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि तरबूज बहुत गुणकारी फल हैं। इसके साथ ही बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका ज्यादा सेवन किया जाए तो शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। इसी बीच आज हम आपको तरबूज खाने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं तरबूज से होने वाले नुकसान के बारे में।

हो सकती है पेट से जुड़ी समस्या तरबूज में लाइकोपीन पाया जाता है, जो शरीर को कई फायदे पहुंचाता है। वहीं इसके कई नुकसान भी होते हैं। अगर तरबूज ज्यादा खाया जाए तो शरीर में लाइकोपीन भी ज्यादा मात्रा में पहुंचता है। जिस कारण मतली, उल्टी, अपच और दस्त जैसी समस्या हो सकती है।

हाइपरकलेमिया हो सकता है

हाइपरकलेमिया हो सकता है

तरबूज के अधिक सेवन से हाइपरकलेमिया हो सकता है। जिसमें पोटैशियम का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है। इससे हृदय संबंधी समस्याएं, जैसे अनियमित दिल की धड़कन और कमजोर नाड़ी हो सकती है।

एलर्जी होने का डर

एलर्जी होने का डर

तरबूज खाने से एलर्जी भी हो सकती है। इससे हल्के से लेकर गंभीर चकत्ते और चेहरे पर सूजन जैसी दिक्कत हो सकती है।

डाइजेशन में दिक्कत हो सकती है

डाइजेशन में दिक्कत हो सकती है

रात में तरबूज खाने से आपको डाइजेशन में दिक्कत हो सकती है। रात में इसे खाने से आपको इरिटेबल आंत्र सिंड्रोम जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

बढ़ सकता है वजन

बढ़ सकता है वजन

तरबूज में प्राकृतिक रूप से चीनी पाई जाती है। जिसे अगर जरूरत से ज्यादा खाया जाए तो वजन बढ़ सकता है। वहीं अधिक पानी की स्थिति से पैरों में सूजन, कमजोर गुर्दे और सोडियम की हानि हो सकती है।

English summary

Side Effects Of Eating Too Much Watermelon in hindi

Consuming, too, much watermelon is said to have many side-effects. You heard us! Despite its marvellous benefits, eating watermelon in large quantity can actually cause harm to your body.
Desktop Bottom Promotion