For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रा नहीं पहनने से होते है ये फायदें, सुनकर आप भी ब्रा प‍हनना छोड़ देंगी

|
रात में ब्रा पहनकर सोए या उतारकर | Should We Wear BRA at Night | Boldsky

पार्टी हो या वर्कआउट कहीं भी जाना हो महिलाओं को अपने ब्रेस्‍ट को सुडौल और फिट दिखाने के लिए हर ड्रेस के साथ फिटिंग और मैचिंग ब्रा पहनना बहुत जरुरी होता है। कई महिलाओं को 24 घंटे ब्रा पहनना एक तरह से झंझट लगता है लेकिन कई बार होता है कि लेकिन ब्रेस्‍ट की साइज बिगड़ने के डर से कुछ महिलाएं हर समय ब्रा लादे हुए रहती है। यहां तक की रात को सोते हुए भी कुछ महिलाएं ब्रा पहनकर सोती है।

बहुत सी महिलाओं की इसी गलत धारणा की वजह से पूरे दिन टाइट ब्रा पहनने से स्‍तनों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन अगर हम आपको कहें कि ब्रा पहनने से बहुत सारे फायदे है तो शायद आप एक बार हमारी बात नहीं मानें। लेकिन आज हम आपको यहां ब्रा नहीं पहनने के फायदों के बारे में बता रहे है। हालांकि अगर आप ब्रा ना पहनने से होने वाले फायदों के बारे में सुनेंगी तो शायद आप अपना इरादा बदल लें। तो आइए जानते हैं ब्रा ना पहनना से आपको कौन से फायदे मिल सकते हैं।

Good Reasons Why You Should Stop Wearing a Bra

बढ़ता है ब्रेस्‍ट का आकार
बहुत सी महिलाएं ब्रेस्ट का साइज बढ़ान के लिए कई घरेलू उपाय करती है इसके अलावा पुश-अप्स पहनती हैं। हालांकि अगर आप ब्रा पहनें तो आपकी ब्रेस्ट का आकार प्राकृतिक रुप से बढ़ता है क्योंकि ब्रा ना पहनने से पेक्टोरल मसल्स काम करती हैं जिससे ब्रेस्ट का आकार बढ़ता है और ये बेहतर दिखती हैं।

ब्रेस्‍ट रहते है हेल्‍दी
ब्रा स्तनों के आस-पास लिम्फ वेसल्स पर दबाव डालती हैं जो टॉक्सिक कम्पाउंड को जमने में मदद करता है। अगर आप ब्रा नहीं पहनते हैं तो ये टॉक्सिक कम्पाउंड शरीर से बाहर निकल जाते हैं। शरीर को न‍हीं मिलता है ऑक्‍सीजन रात का टाइट ब्रा पहनकर सोने से सीने के आसपास सही तरीके से हलचल नहीं हो पाती है आप रात को अच्‍छे से सांस नहीं ले पाते हो। इस वजह से आपकी बॉडी सही से रेस्‍ट नहीं कर पाती है। रात को जब आपकी सोते है तो आपका शरीर अगले दिन के लिए तैयार होता है और अगर शरीर को सही तरीके से ऑक्‍सीजन की पूर्ति नहीं हो पाएगी तो इसका असर आपके बालों और चेहरें पर पड़ेगा।

ब्लड सर्कुलेशन होता है बेहतर

क्या आप जानते हैं कि आपकी ब्रा हृदय संबंधी समस्याओं से भी संबंधित है? ब्रा नसों और रक्त वाहिकाओं पर दबाव डालती है और इस कारण से ऑक्सीजन का सामान्य वितरण नहीं हो पाता और कोशिकाओं को स्वस्थ पोषक तत्व मिलने में बाधा होती है।

स्तनों के आसपास पिगमेंटेशन
जो महिलाएं नियमित रूप से ब्रा पहनती हैं उनके स्तनों के आसपास निशान पड़ने लग जाते हैं उन्हें पिगमेंटेशन की दिक्कत होने लगती है। इससे बचने के लिए आपको रात में ब्रा पहनने से बचना होगा।

अच्‍छी नींद
अगर आप रात को अच्‍छी नींद लेना चाहती है तो आपको ब्रा पहनकर सोना छोड़ देना चाहिए। रात में ब्रा पहनकर सोने से ब्रेस्‍ट के आसपास ब्‍लड सर्कुलेशन पर फर्क पड़ता है। रात को ब्रानहीं पहनने से आपके ब्रेस्‍ट हेल्‍दी रहेंगे और नींद भी बेहतर आएगी।

कम्‍फर्टटेबल महसूस करते है

एक भागदौड़ वाले दिन के बाद ब्रा को उतारने से बहुत आराम महसूस होता है। पूरे दिन ब्रा पहने रहने से आपको बहुत ब्रेस्‍ट कसे हुए रहते है जिस वजह से असहज महसूस होता है लेकिन ब्रा नहीं पहनने से ब्रेस्‍ट के साथ बॉडी भी रिलेक्‍स फील करती है।

ढ़ीलापन ना होना
बहुत सी महिलाओं को ऐसा लगता है कि ब्रा नहीं पहनने से उनके स्तनों में ढ़ीलापन आ जाएगा, लेकिन ये सोच बिल्कुल गलत है। इसकी बिल्कुल उल्टा होता है क्योंकि ब्रा चेस्ट मसल्स को कमजोर कर देता है और इस वजह से स्तनों में ढीलापन आ जाता है। भागदौड़ भरी एक्टिविटी जैसे स्विमिंग, वर्कआउट और वॉक के दौरान ब्रा की आवश्‍यकता होती है। बाकी के समय आप बिना ब्रा के रह सकते है।

English summary

Good Reasons Why You Should Stop Wearing a Bra

Did you know that bras are actually optional? Did you know that if you ever don’t feel like wearing one… you don’t have to?
Desktop Bottom Promotion