For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महिलाओं के लिए सेफ मेंस्ट्रुअल कप AmTrue को मिला इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड्स 2022

|

आशीष दत्तूजी वंजारी द्वारा पेश किया गया "एमट्रू" क्यू-कप, को महिलाओं के मेंस्ट्रुअल साइकिल के लिए साल 2021 के सबसे न्यू और रेवल्यूशनरी प्रोडक्ट तैयार करने के लिए इंटरनेशनल प्राइड अवॉर्ड -2022 से सम्मानित किया गया। उन्होंने और उनकी पत्नी, इच्छा आशीष वंजारी, जो बिजनेस की सह-संस्थापक भी हैं, ने प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से सम्मान स्वीकार किया।

मातृछाया वेलनेस कंपनी की स्थापना सितंबर 2021 में आशीष दत्तू वंजारी और इच्छा आशीष वंजारी ने की थी, जो बाद में पर्सनल हाईजीन और केयर प्रोडक्ट में अग्रणी बनाने के विजन से अपने प्रोडक्ट "एमट्रू" के लिए साथ आए।

इच्छा आशीष वंजारी, पीरियड्स की कई समस्याओं से जूझ रही थीं

इच्छा आशीष वंजारी, पीरियड्स की कई समस्याओं से जूझ रही थीं

जब आशीष की पत्नी, इच्छा आशीष वंजारी को पीरियड्स की समस्या से परेशान थीं, वो कई तरह की प्रॉब्लम्स से जूझ रही थीं, जिसमें रिसाव, चकत्ते, जलन, इंन्फेकेशन और स्मेल की समस्याएं थीं। तो हर महीने इस तरह की परेशानियों से दो चार होती थीं और अपनी डेली लाइफ रूटीन में काम नहीं कर पाती थीं। इसने आशीष को इस प्रोडक्ट के लिए आइडिया दिया। वो कहती थीं, "काश मैं एक पुरुष होती तो मुझे हर महीने इनसे न जूझना पड़ता।"

आशीष ने भारत में बेचे जाने वाले कई मेंस्ट्रुअल हाईजीन प्रोडक्ट पर रिसर्च की और पाया कि उनकी पत्नी को होने वाली उपरोक्त सभी समस्याएं मुख्य रूप से सैनिटरी नैपकिन के यूज के कारण होती हैं। बाद में, उन्होंने मेंस्ट्रुअल कप के बारे में जाना, जो सैनिटरी पैड की तुलना में ज्यादा सेफ और आरामदायक बताया जाता था। नतीजतन, उन्होंने अपनी पत्नी को बाजार से एक मेंस्ट्रुअल कप मंगवाया, जो बाद में चीन में बना प्रोडक्ट पाया गया।

मार्केट में 90 फीसदी मेन्सट्रुअल कप खराब सिलिकॉन से बनें

मार्केट में 90 फीसदी मेन्सट्रुअल कप खराब सिलिकॉन से बनें

आशीष ने इन आइटम पर कुछ स्वास्थ्य संबंधी रिसर्च करने का फैसला किया। एक अधिक गहन जांच से पता चला कि उस समय बाजार में उपलब्ध मेन्सट्रुअल कप की कुल संख्या का 90% चीन में खराब तरीके से बनाया गया था।

इसके अतिरिक्त, उन्हें पता चला कि वे सभी मेंस्ट्रुअल कप मेडिकल-ग्रेड सॉलिड सिलिकॉन से बने होते हैं और निर्माण प्रक्रिया के दौरान, इस बात की संभावना होती है कि सिलिकॉन अन्य रसायनों, कैमिकल प्रोडक्ट या बैक्टीरिया से दूषित हो सकता है, जो बाद में यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मेंस्ट्रुअल कप का प्रोडक्शन करना एक बेहतर आइडिया लगा।

एमट्रू प्रीमियम मेंस्ट्रुअल क्यू कप लीक नहीं होता

एमट्रू प्रीमियम मेंस्ट्रुअल क्यू कप लीक नहीं होता

हल्की और भारी दोनों तरह में प्रीमियम मेंस्ट्रुअल क्यू कप लीक नहीं होता है और कपड़ों पर दाग नहीं छोड़ता है। लिक्विड सिलिकॉन का यूज करने के लिए उन्होंने भारत में कप बनाने का फैसला किया। जो महिलाएं क्यू कप सहित किसी भी ब्रांड के मेंस्ट्रुअल कप का यूज करती हैं, उन्हें एमट्रू को आजमाना चाहिए

(ANI)

English summary

Safe Menstrual Cup for Women Awarded by AmTrue International Glory Awards 2022

“AMtrue” Q-Cup, introduced by Ashish Dattuji Vanjari, has been awarded the International Pride Award-2022 for the Most Innovative and Revolutionary Product of the Year 2021 for Women's Menstrual Cycle.
Story first published: Saturday, December 3, 2022, 9:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion