For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस नवरात्री घर को सजाएं इन पूजा सामग्रियों से

|

पूरे भारत वर्ष में नवरात्री का त्‍योहार बडे़ ही धूम-धाम से और खुशियों से मनाया जाता है। इस त्‍योहार के लिये लोग अपने घरों को फूलों से और अन्‍य सामग्रियों से सजाते हैं। माता रानी को खुश करने के लिये लोग अपने घर को साफ करते हैं और पूजा घर को सजाते हैं। हिंदुओ के लिये नवरात्र का दिन काफी बड़ा होता है।

पारंपरिक दीये, तांबे या स्टील की थाली, चौकी, शंक और कलश आदि से आप अपने पूजा घर को सजा सकते हैं। यह कुछ ऐसे सजावट के सामान हैं, जिनसे आपका पूजा घर निखर जाएगा। इस मौके पर हम आपको सलाह देंगे कि आप भी अपना घर इन खूबसूरत चीजों से सजाएं। आप इन पूजा सामग्रियों को उपहार के तौर पर भी भेंज कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि कौन से पूजा आइटम आप खरीद सकते हैं।

इस नवरात्री घर को सजाएं इन पूजा सामग्रियों से

ऊम ब्रास थाली

ऊम ब्रास थाली

अगर आप इस खास दिन के लिये एक खास थाली देख रहे हैं, तो पूजा के 'ओम' प्रतीक, जो कि थाली के बीच में बनी हुई हैं, क्‍यूं नहीं खरीदते? यह थाली देखने में काफी खूबसूरत है।

यहां खरीदें ऊम ब्रास थाली

गोल्‍डन थाली

गोल्‍डन थाली

इस थाली का किनारा साधारण न हो कर गुलाबी की पंखुड़ी की तहर बनाया गया है। यह सोने की थाली आपके पर्व में चार चांद लगा देगी।

यहां खरीदें गोल्‍डन थाली

संगमरमर कलश

संगमरमर कलश

नवरात्री की पूजा में यह संगमरमर कलश आपके पूजा घर की शोभा और बढा देगा।

यहां खरीदें संगमरमर कलश

सुंदर आकृति

सुंदर आकृति

यह खूबसूरत आकृति दिया आपके त्‍योहार में चार चांद लगा देगा। इसे उपहार के रूप में भी अपने परिवारजन को दिया जा सकता है।

यहां खीदें आकृति दिया

पूजा घंटी

पूजा घंटी

पूजा की इस खूबसूरत घंटी पर काफी अच्‍छी डिजाइन बनी हुई है।

यहां खरीदें पूजा घंटी

लकड़ी की थाली

लकड़ी की थाली

कई लोगों को भगवान की मूर्ती के सामने लकड़ी से बनी हुई थाली रखना अच्‍छा लगता है। यह रंग बिरंगी पत्‍तीनुमा थाली काफी सुंदर है और इस में काफी कुछ रखने की जगह भी है।

यहां खीदें लकड़ी की थाली

सफेद शंख

सफेद शंख

आपके पूजा घर में सफेद शंख होना बहुत जरुरी है। इसे आप अपने दोस्‍तों या परिवारजन को उपहार में भी भेंट कर सकते हैं।

यहां खरीदें सफेद शंख

डिजाइनर चौकी

डिजाइनर चौकी

रंग बिरंगी आकृतियों वाली यह डिजाइनर चौकी भगवान आदि को रखने के काम आ सकती है।

यहां खरीदें डिजाइनर चौकी

लक्ष्‍मी दिया

लक्ष्‍मी दिया

खूबसूरत ब्रास लक्ष्‍मी दिया आपके पूजा घर को एक नया लुक दे सकती है।

यहां खरीदें लक्ष्‍मी दिया

फूलों की डिजाइन वाला कलश

फूलों की डिजाइन वाला कलश

इन दिनो आपको हर चीज पर फूलो की आकृति मिल जाएगी। इसी तरह से यह कलश भी फूलों की डिजाइन से भरा हुआ है। यह काफी रंगी है।

यहां खरीदें खूबसूरत कलश

टेबल दिया

टेबल दिया

यह ब्रास का दिया काफी सिंपल है लेकिन देखने में खूबसूरत है।

यहां खरीदें टेबल दिया

ब्रास टेबल दिया

ब्रास टेबल दिया

अपने छोटे से पूजा घर को सजाने के लिये एक दिया तो जरुर रखें। आप ब्रास का यह टेबल दिया खरीद सकती हैं।

यहां खरीदें टेबल दिया

चांदी दिया

चांदी दिया

वे लोग जिन्‍हें चांदी के आइटम काफी पसंद आते हैं, उनके लिये ये चांदी से बना खूबसूरत दिया बेहतर रहेगा। इस दिये को आप ऊपर लटका सकती हैं।

यहां खरीदें चांदी दिया

पाली ब्रास थाली

पाली ब्रास थाली

यह ब्रास की थाली काफी ज्‍यादा खूबसूरत है। इस पर पांचपात्र बने हुए हैं। आप इसे किसी को गिफ्ट में भी दे सकते हैं।

यहां खरीदें पाली ब्रास थाली

English summary

Decorate Your Home Our Way This Navratri

Boldsky shares with you some of the fascinating ways in which you can decorate your home this Navratri. Take a look at these beautiful Navratri decoration items and gifts you can use during this festive season of Navratri.
Desktop Bottom Promotion