For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कार्तिक पूर्णिमा की रात को जरूर करें ये काम, भगवान की बनी रहेगी कृपा

By Salman khan
|

कार्तिक पूर्णिमा की मायनों में हिंदूओं, सिखों और जैनो के लिए विशेष स्थान रखता है। कार्तिक माह के इस चन्द्र कैलेंडर का ये दिन हिंदुओं में बहुत ही शुभ माना जाता है।

शरद पूर्णिमा 2017: आंखों और सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है शरद पूर्णिमाशरद पूर्णिमा 2017: आंखों और सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है शरद पूर्णिमा

ऐसी मान्यता है कि ये महीना त्रिदेवों का पसंदीदा महीना है। सिख लोग इसे गुरुनानक जयंती के रूप में मनाते हैं तो वहीं जैन इस दिन भगवान महावीर की पूजा करते है।

कार्तिक पूर्णिमा, साल का सबसे पवित्र महीनाकार्तिक पूर्णिमा, साल का सबसे पवित्र महीना

इस दिन भक्त पूजा करते है पवित्र कुंड में स्नान करते है और दान करते है। आज हम आपको बताएंगे कि इस क्या करने से भगवान खुश रहेंगें....

मीठे दूध में चावल मिलाकर शिव जी को चढ़ाएं

मीठे दूध में चावल मिलाकर शिव जी को चढ़ाएं

आप कार्तिक पूर्णिमा की रात को भगवान शिव को दूध में मीठा चावल मिलाकर चढ़ा सकते है और इसको प्रसाद के रूप में खुद भी खा सकते है।

ऐसा करने से आपके जीवन में शांति का आगमान होगा।

रात को चांद देखें

रात को चांद देखें

पूर्णिमा वाली रात को चांद को थोड़ी देर तक देखते रहने चाहिए। इससे आपकी आंखों को आराम मिलेगा और आपकी तंत्रिकाओं को आराम शांति मिलेगी

हनुमान जी को ऐसे खुश करें

हनुमान जी को ऐसे खुश करें

इस जिन आप हनुमान जी की मूर्ति के चारों दिशाओं में दीपक जला सकते है। ऐसा करने से संकट मोचन की कृपा होगी।

भगवान कार्तिकेय को समर्पित है ये महीना

भगवान कार्तिकेय को समर्पित है ये महीना

जैसा की कार्तिक पूर्णिमा के नाम के अनुसार ये महीना भगवान कार्तिक को समर्पित है।

इसी दिन वृंदा का जन्मदिन मनाया जाता है और इस महीने के अंत में तुलसी का विवाह हुआ था।

पुष्कर में लगता है मेला

पुष्कर में लगता है मेला

कार्तिक माह के इस मौके पर राजस्थान के पुष्कर मेले का शुभारंभ किया जाता है। ये मेला बहुत पुराना है।

ये मेला पांच दिन चलता है और यहां दूर दूर से लोग आते हैं।

Read more about: inspirational हिंदू
English summary

Do These Simple Things on Kartik Purnima

Kartik purnima maintains a special place for Hindus, Sikhs and Jains in the ways of Purnima. This moon day calendar of the month of Kartik is considered very auspicious among the Hindus.
Desktop Bottom Promotion