For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Happy Eid Milad-un-Nabi 2022: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ईद की मुबारकबाद इन मैसेजेस के साथ

|

द-ए-मिलाद-उन-नबी, जिसे पैगंबर मुहम्मद साहब की पैदाइश के दिन के रूप में जाना जाता है। इसे दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है। यह उनके जीवन और शिक्षाओं को याद करने और मानवता के लिए उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों को फॉलो करने के लिए बताने का दिन है। अपने प्रियजनों को ये ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई भेजें। ये दिन इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अल-अव्वल के 12 वें दिन आती है।

पैगंबर मुहम्मद का जन्म 570 ई. में मक्का में हुआ था। उनका जन्म ईश्वर की ओर से एक संकेत था कि उन्होंने मुहम्मद को मानवता के लिए अपना अंतिम संदेशवाहक चुना था। एक युवा शख्स के रूप में, मुहम्मद ने ऊंट चलाने वाले और चरवाहे के रूप में भी काम किया। उन्होंने एक अमीर विधवा बीबी खदीजा जब वो 40 साल की थीं, से शादी की और एक सफल व्यवसायी भी थे। इस्लाम को मानने वाले इस दिन प्रार्थना सभाओं का आयोजन करते हैं। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी बड़े जुलूस निकालकर और अपने घरों को सजाया जाता है। साथ ही खाने का लंगर किया जाता है। घरों में भी अच्छी डिजेश बनाई जाती हैं।

अपने प्रियजनों को ये ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई भेजें-

 ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

अल्लाह पाक आपकी दुआओं की कबूल फरमाए, आपको और आपके परिवार को अच्छे स्वास्थ्य और खुशियां अता करे।

 ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

नबी-ए-पाक की बताई हुईं बातें मिलाद अल-नबी पर और हमेशा आपकी जिंदगी आपको गाइड करें। ईद-ए-मिलाद मुबारक।

 ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

अल्लाह इस ईद-मिलाद-उन-नबी 2022 पर सभी की दुआओं को कबूल करे आपकी जिंदगी खुशी से रौशन करे। ईद-ए-मिलाद मुबारक।

 ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

ईद मुबारक! आपको और आपके परिवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद।

 ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

इस खास दिन पर अल्लाह आपकी दुआएं कबूल करें। ईद मुबारक!

 ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

अल्लाह आपको ढेर सारी सेहत और दौलत दे! ईद-ए-मिलाद उन-नबी मुबारक।

English summary

Happy Eid Milad-un-Nabi 2022: Wishes, SMS, Quotes, Messages, Quotes, WhatsApp Status in Hindi

Eid-e-Milad-un-Nabi, which is known as the day of birth of Prophet Muhammad. It is celebrated by Muslims all over the world. It is a day to remember his life and teachings and to follow all the work he has done for humanity. Send these Eid-e-Milad-un-Nabi greetings to your loved ones. This day falls on the 12th day of Rabi al-Awwal, the third month of the Islamic calendar.
Story first published: Sunday, October 9, 2022, 10:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion