For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जीवित्पुत्रिका व्रत 2022: अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें ये शुभकामनाओं से भरे संदेश

|

जितिया या जिवित्पुत्रिका व्रत संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना के साथ किया जाता है। महिलाएं ये व्रत अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन रखती है। इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को इन मैसेज, कोट्स, शायरी और स्टेट्स के जरिए जितिया पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का,

जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का,

मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर का

नमन मां तुमको, बारम्बार नमन है.

Happy Jitiya Vrat 2022

Happy Jitiya Vrat 2022: आप सभी को जितिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Jitiya Vrat 2022: आप सभी को जितिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी को जितिया पर्व की हार्दिक शुभकामनायें.

आपकी तपस्या सफल हो.

चिराग हो तुम घर का

राग हो तुम मन का

रहो सलामत

युगों युगों तक

फैलाओ यश कीर्ति

Happy Jitiya 2022

तुम सलामत रहो

ये हैं मां की अरदास

तुम्हें भी करनी होगी

पूरी मां की आस

बढ़ते जाना आगे

प्रगति पथ पर

यही है मां की आस।

आपके व्रत का तप रंग लाए,

भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएं

आप के घर पर खुशहाली आए

Happy Jivitputrika 2022

आपको जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं.

आप स्वस्थ और सुखी रहें.

जीवन में सभी कष्टों और संकटों से आपकी रक्षा हो।

चिराग हो तुम घर का

चिराग हो तुम घर का

राग हो तुम मन का

रहो सलामत

युगों युगों तक

फैलाओ यश कीर्ति

Happy Jitiya 2022

आपके व्रत का तप रंग लाए,

भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएं

आप के घर पर खुशहाली आए

Happy Jivitputrika

अश्वत्थामा की गलती को

कृष्ण ने था सुधारा

एक अभागी मां को

मिला था सहारा

जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई।

हो लम्बी आयु

हो लम्बी आयु

बढ़ाए परिवार का मान

मां रख रही है व्रत

तुम करो कुल का गुणगाण

Happy Jitiya 2022

बच्चों के लिए सेहत का वरदान लाए।

आपको और आपके पूरे परिवार को

जितिया पर्व की बहुत बधाई।

English summary

Happy Jivitputrika Vrat 2022 Wishes, Shayari, Images, Quotes, Greetings, Whatsapp Status, Shubhkamnaye Sandesh in Hindi

Jitiya or Jivitputrika Vrat is observed with the wish of long life, good health and happiness and prosperity of the children. Women keep this fast on the Ashtami date of Krishna Paksha of Ashwin month. On this occasion, you can also send Jitiya festival wishes to your friends, relatives and loved ones through these messages, quotes, shayari and status.
Story first published: Saturday, September 17, 2022, 14:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion