For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में कौए की ऐसी आवाजें सुनाई दे, तो हो सकता मृत्यु का संकेत

By Salman khan
|

आपने अक्सर देखा होगा कि अमूमन आपके छत में या आपके मुंडेर पर कौए अक्सर कांव कांव करते रहते हैं। यदि कौओं का चिल्लाना कई दिन तक रहे, तो वो आपके या आपके गांव, शहर या मोहल्ले के लिए जोखिम भरा हो सकता है। हम आपको बताएंगे कौओं से जुड़ी कुछ ऐसी बांते जो शुभ और अशुभ हो सकती है।

 क्या हैं अशुभ संकेत- परिवार में संकट

क्या हैं अशुभ संकेत- परिवार में संकट

यदि कौआ रोज आपकी छत या आपके छज्जे पर बैठकर कांव-कांव का शोर मचाता है तो है तो ये आपके परिवार के लिए संकट का प्रतीक है।

आपके क्षेत्र में संकट का प्रतीक

आपके क्षेत्र में संकट का प्रतीक

यदि आपके शहर या गांव में कौए रोज शोर मचाते है तो इसका मतलब है कि वहां पर कोई बड़ा संकट आने वाला है।

 शुभ संकेत- धन की प्राप्ति

शुभ संकेत- धन की प्राप्ति

यदि आपके घर में या बाहर कौआ आपको किसी पानी के घड़े में बैठा दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि आपको धन की अचानक प्राप्ति होगी।

इच्छा पूर्ति होगी

इच्छा पूर्ति होगी

अगर आपको कौआ मुंह में रोटी या मांस का टुकड़ा ले जाता हुआ दिखाई दे, तो इसका मतलब होता है कि आपकी कोई इच्छा जरूर पूरी होगी।

English summary

if crow cry like this on the balcony, it may be signs of death

- If the crow roars on the floor of your roof or on your balcony, then it is a sign of crisis for your family
Desktop Bottom Promotion