For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पढ़िये, जब इंसान को बुरी नज़र लगती है तो उस पर क्‍या-क्‍या बीतती है?

|

अचानक उल्‍टी और तबियत खराब होना, व्यापार में लगातार घाटा होना, पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े, घर में शिशु दिन रात रोए जा रहा हो तो, इन बातों को हल्‍के में ना लें। हो सकता है कि आपको या आपके बच्‍चे को किसी की बुरी नज़र लग गई हो।

तुलसी की पत्‍तियों के साथ ना करें ये काम, नहीं तो हो जाएंगी नाराज़ तुलसी की पत्‍तियों के साथ ना करें ये काम, नहीं तो हो जाएंगी नाराज़

कई लोग बुरी नज़र या नज़र दोष की बातों को नहीं मानते मगर जिनके साथ यह होता है उन्‍हें यह चीज़ साफ-साफ महसूस होने लगती है।

कई लोग यह समझ नहीं पाते कि उनको किसी की बुरी नज़र लग चुकी है, ऐसे में वे बेचारे अपनी बीमारी लेकर या तो डॉक्‍टर के चक्‍कर काटते हैं या फिर डिप्रेशन में चले जाते हैं।

जरुर जानें, चंद्र ग्रहण दोष के निवारण सम्‍बंधी उपाय जरुर जानें, चंद्र ग्रहण दोष के निवारण सम्‍बंधी उपाय

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपको किसी की बुरी नज़र लगी है तो, आप उसके लक्षणों की कैसे पचान करें।

Some common symptoms of Evil Eye or Buri Nazar
  1. अचानक उल्टी और डायरिया
  2. स्‍तनपान करवाने वाली माताओं का दूध सूख जाना
  3. रक्त या दृष्टि के साथ कोई समस्या
  4. तनाव और अनावश्यक खर्च
  5. अक्सर दूध या भोजन तुंरत ही खराब हो जाना
  6. व्यापार में लगातार घाटा होना
  7. ऑफिस में अचानक मशीन खराब हो जाना या टूट जाना
  8. पुरुषों में नपुंसका और महिलाओं में प्रजनन समस्‍या का पैदा होना
  9. पूरे सिर और पीठ में दर्द रहना था आंखों में हर वक्‍त थकान भरी रहना
  10. एक तीव्र सी बेचैनी रहना और इस बात की हमेशा आशंका रहना कि सब कुछ गलत हो रहा है।
  11. पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े
  12. अचानक ही पति-पत्‍नी के बीच में किसी बात को ले कर बात बंद हो जाना
  13. पेट में दर्द और उल्‍टी लगना
  14. छोटे को अगर नजर लगती है तो वे दिन रात रोते रहते हैं और पेट दर्द तथा मरोड़े उमड़ती हैं।

English summary

पढ़िये, जब इंसान को बुरी नज़र लगती है तो उस पर क्‍या-क्‍या बीतती है

When we have a normal, routine life going on and suddenly, out of the blue, the apple cart is tipped by unprecedented unpleasant activities, with no plausible explanation, our elders assume it to the be ill-effects of the “Evil Eye” or the eye cast out of jealousy and envy.
Story first published: Saturday, April 2, 2016, 15:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion