For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सबसे महत्वपूर्ण सीख

|

The Most Important Teaching
एक प्रसिद्ध ज़ेन गुरु ने कहा कि यह उनकी सबसे बड़ी सीख थी:- बुद्ध आपका अपना मन है। एक साधु जो की इस विचारधारा से प्रभावित था, साधु ने मठ छोड़ने और अन्दर के प्रकाश को जगाने का फैसला किया। इसके लिए वह जंगल के पीछे चला गया। 20 साल तक उसने एक साधु के रूप में इस महान सीख पर अध्ययन किया।

एक दिन वह एक और साधु से मिला जो की जंगल से गुजर रहा था। जल्दी से साधु ने जाना की उस जंगल से गुजरने वाले साधु ने भी ज़ेन गुरु के अंतर्गत अध्ययन किया है।

उसने कहा "कृपया मुझे गुरु की सबसे बड़ी सीख के बारे में बताओ।" साधु यात्री की आँखे खुली और उसने कहा, "गुरु ने इस बारे में बहुत स्पष्ट कहा है कि उनकी सबसे बड़ी सीख है:-बुद्ध आपका अपना मन नहीं है।"

English summary

The Most Important Teaching | सबसे महत्वपूर्ण सीख

A renowned Zen master said that his greatest teaching was this: Buddha is your own mind.
Desktop Bottom Promotion